Move to Jagran APP

Loksabha Election 2019 : UP के दस जिलों की आठ सीटों पर पहले चरण में 63.88 फीसद मतदान

मतदान खत्म होने के साथ ही यूपी के पहले चरण के 96 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 07:00 AM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:42 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : UP के दस जिलों की आठ सीटों पर पहले चरण में 63.88 फीसद मतदान
Loksabha Election 2019 : UP के दस जिलों की आठ सीटों पर पहले चरण में 63.88 फीसद मतदान

लखनऊ, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दस जिलों की आठ सीटों पर गुरुवार को 63.88 प्रतिशत वोट पड़े। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा के चुनाव में इन संसदीय क्षेत्रों में 65.76 प्रतिशत वोट डाले गए थे। इस लिहाज से पहले चरण में पिछले चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत कम मतदान हुआ। मतदान खत्म होने के साथ ही इस चरण के 96 प्रत्याशियों का भाग्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद हो गया। 

loksabha election banner

सर्वाधिक मतदान सहारनपुर में

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सबसे ज्यादा 70.82 प्रतिशत मतदान सहारनपुर संसदीय क्षेत्र में हुआ। सहारनपुर में पिछले लोकसभा चुनाव में भी सर्वाधिक मतदान हुआ था। हालांकि पिछली बार की तुलना में यहां मतदान प्रतिशत गिरा। वहीं वोटिंग के लिहाज से गाजियाबाद फिसड्डी साबित हुआ जहां 55.78 फीसद मतदान हुआ। मेंरठ नें पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में मामूली वृद्धि हुई। मतदान प्रतिशत में सबसे ज्यादा गिरावट चर्चित कैराना संसदीय क्षेत्र में दर्ज की गई। कैराना में पिछली बार जहां 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं इस बार 67.46 फीसद वोट पड़े। उन्होंने बताया कि कुल 15268056 मतदाताओं में से 9753524 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

कैराना में हवाई फायरिंग

कैराना संसदीय क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बूथ संख्या 170 व 171 पर सुबह 11.20 बजे कुछ लोग बिना पहचान पत्र के घुसने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर तैनात बीएसएफ के सुरक्षा कर्मियों को उन्हें खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। आइजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पहले चरण में कहां कितने वोट पड़े
सीट                 वर्ष 2019   वर्ष 2014
सहारनपुर -           70.82      74.23
कैराना                  67.46      73.05
मुजफ्फरनगर         68.22      69.64
बिजनौर                65.98      67.83
मेरठ                    64.18      63.15
बागपत                 64.22      66.97
गाजियाबाद            55.78      56.98
गौतम बुद्ध नगर      60.47      60.38

ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान में सात बजे से शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया ने दिन में गति पकड़ी। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कई जगह पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान प्रभावित भले ही रहा, लेकिन इसने गति पकड़ी। मुस्लिम महिलाओं ने इस बार काफी उत्साह दिखाया। हर जगह पर लंबी कतारों में मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में दिखीं। 

गाजियाबाद तथा नोएडा को छोड़कर शाम को पांच बजे तक छह लोकसभा क्षेत्र में मतदान का औसत 60 प्रतिशत के पार पहुंच गया था। शाम को पांच बजे तक सहारनपुर में 63.76 प्रतिशत, कैराना में 60 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 60.80 प्रतिशत, बिजनौर में 60.60 प्रतिशत, मेरठ में 59.40 प्रतिशत, बागपत में 60.40, गाजियाबाद में 55.20 तथा गौतमबुद्धनगर में 58.00 प्रतिशत मतदान हो गया था।

दिन में 11 बजे के बाद से आठ सीटों का मतदान प्रतिशत बढऩे लगा।  दिन की गरमी से बचने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में मतदान केंद्रों पर एकत्र थे। मतदाताओं के 11 बजे से बाद घर से निकलने के कारण मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया है। 11 बजे तक 24.32  प्रतिशत वोट पड़े।

दिन में 11 बजे तक आठ सीटों का मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है। दिन की गरमी से बचने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में मतदान केंद्रों पर एकत्र थे। मतदाताओं के 11 बजे से बाद घर से निकलने के कारण मतदान प्रतिशत भी बढ़ गया है। 11 बजे तक 24.32  प्रतिशत वोट पड़े।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान को लेकर मुस्लिम महिलाओं खासा उत्साह है। मुजफ्फरनगर के साथ कैराना, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, गाजियाबाद और गौतबुद्धनगर में मतदान जारी है।

तीन बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सहारनपुर में 54.18 प्रतिशत

कैराना में 52.40 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर में 50.60 प्रतिशत

बिजनौर में 50.80 प्रतिशत

मेरठ में 51.00 प्रतिशत

बागपत में 51.20 प्रतिशत

गाजियाबाद में 47.00 प्रतिशत

नोएडा में 49.72 प्रतिशत मतदान।

इससे पहले 1:00 बजे तक सहारनपुर में 41.60 प्रतिशत, कैराना में 39.80 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 37.60 प्रतिशत, बिजनौर में 40.80 प्रतिशत, मेरठ में 40.60 प्रतिशत, बागपत में 38.00 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.20 प्रतिशत और नोएडा में 38.60 प्रतिशत मतदान।

इससे पहले नौ से 11 बजे तक सहारनपुर में 25.00 प्रतिशत,कैराना में 24.00 प्रतिशत,मुजफ्फरनगर में 26.40 प्रतिशत, बिजनौर में 25.10 प्रतिशत,मेरठ में 21.80 प्रतिशत, बागपत में 25.00, गाजियाबाद में 22.40 प्रतिशत, नोएडा में 23.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

आज पहले दो घंटा में यानी सात से नौ बजे तक सहारनपुर में 13.08, कैराना में 11.00, मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 12 प्रतिशत, बिजनौर में 11.40 प्रतिशत, मेरठ में 11.00, बागपत में 10.10, गाजियाबाद में 12 तथा नोएडा में 10:70 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदाता अधिक से अधिक संख्या में वोट डाल सकें, इसके लिए संबंधित जिलों  में सार्वजनिक अवकाश है। हर जगह दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। पहले चरण की आठ सीटों के 96 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदाता कर रहे हैं। मतदान को लेकर बागपत के साथ ही सभी जगह पर मतदाता बेहद उत्साहित हैं। सुबह 6:30 बजे से ही लाइन में लगकर सबसे पहले वोट डालने वालों में भी होड़ लगी है।

ये भी पढ़ें- West Bengal Lok Sabha Election 2019 Live Updates: बंगाल में नौ बजे तक 18.10 फीसद मतदान

आठ में से कैराना, बागपत, गौतमबुद्ध नगर और बिजनौर सीटों पर सर्वाधिक 13-13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा गौतम बुद्ध नगर, वीके सिंह गाजियाबाद और सत्यपाल सिंह बागपत से चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष अजित सिंह मुजफ्फरनगर और उनके पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत से चुनाव मैदान में हैं।   

डिजिटल निगरानी पर खास जोर

पारदर्शिता के लिए इस बार डिजिटल निगरानी पर खासा जोर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि मतदान पूरी तरह स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा। आयोग पूरी तरह से मुस्तैद है। मतदेय स्थलों पर होने वाले मतदान की निगरानी के लिए 1581 डिजिटल कैमरे, 816 वीडियो कैमरे और 1741 वेब कास्टिंग कैमरे लगाये गए हैं। इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट का प्रयोग होगा।

कड़ी सुरक्षा और निगरानी 

डिजिटल निगरानी की इस व्यवस्था के अलावा इन संसदीय क्षेत्रों में 1220 सेक्टर , 254 जोनल और 88 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। 40 सहायक प्रेक्षकों समेत आठ सामान्य, चार पुलिस, आठ व्यय प्रेक्षक और 1751 माइक्रो ऑबजर्वर भी तैनात किये गए हैं। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों और मतदान पर नजर रखने के लिए 243 एमसीसी टीम, स्टेटिक सर्विलांस की 434 टीमें और 434 फ्लाइंग स्क्वाड का गठन भी किया गया है। इसके अलावा भारी संख्या में अद्र्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से नाम काटे जाने की खबरें भ्रामक हैं। पुलिस और आयोग के आंकड़ों में फर्क के बारे में उनका जवाब था कि इसके बारे में पता करेंगे। 

739 मामलों में एफआइआर दर्ज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बिना अनुमति के बैठक, लाउडस्पीकर व उत्तेजनात्मक भाषण और प्रलोभन आदि के 739 मामलों में एफआइआर दर्ज करायी गई है। आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यवाही में में अब तक 1587 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है। इसमें 33.55 करोड़ रुपये की नकदी भी शामिल है। इसके अलावा 68.65 करोड़ रुपये मूल्य की बहुमूल्य धातुएं (सोना,चांदी) भी जब्त की गई हैं। 851 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को पाबंद करने के साथ कारतूस और बम भी बरामद किये गये हैं।

चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.