PM Modi in Jaunpur : पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 23 के बाद समझ में आ जाएगा 37-38 का खेल
भाजपा ने जौनपुर से सांसद केपी सिंह पर ही भरोसा जताया है। गठबंधन ने यहां पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बसपा के श्याम सिंह यादव को उतारा तो कांग्रेस से देव ...और पढ़ें
जौनपुर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में छठे चरण के मतदान में भाजपा का प्रयास 14 सीट पर कब्जा करने का है। भाजपा के सुपर स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल में दो तथा आजमगढ़ में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के बाद जौनपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चौकिया माई की जय, इस पवित्र भूमि को मैं नमन करता हूं। आसपास से आए साथियों को भी मेरा प्रणाम। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे गदगद कर देता है। दोनों प्रत्याशी बता रहे थे कि आप लोग धूप में दो बजे से आकर बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि आप ऐसी चिलचिलाती धूप में जो तप कर रहे हैं, मैं आपका तप कभी बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं इसे ब्याज समेत लौटाऊंगा और वो भी विकास करके लौटाऊंगा। दिल्ली में एसी कमरों में बैठे लोग 20वीं सदी का तराजू लेकर चुनावी राजनीति को तोल रहे हैं वो जरा जौनपुर में आकर देखें। चुनाव की आंधी इसे कहते हैं, कमाल कर दिया आपने। मैं जहां जहां गया हूं भरपूर आशीर्वाद लोग दे रहे हैं। मैं सिर झुकाकर आपको नमन करता हूं।
उन्होंने कहा कि पांच चरण के मतदान के बाद कांग्रेस पार्टी तो मैच खेले बगैर ही मैदान से बाहर हो चुकी है, वो मैदान छोड़ के भाग चुके हैं। सपा और बसपा इसलिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि वोट ट्रांसफर के जिस फॉर्मूले पर इन्होने गठबंधन किया था, उस फॉर्मूले को ही जनता ने नकार दिया है। हर चरण में लोग देश हित सर्वोपरि रखते हुए वोट कर रहे हैं। पूरे देश में इनको खारिज क्यों किया यह जानना भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि ये लोग देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर भी बात करने के खिलाफ है। जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकियों के निशाने पर रहेगा तो विकास कैसे होगा? जौनपुर उस दिन को भूल सकता है, जब श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था। 2014 से पहले आए दिन, पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी, देश को डराते रहते थे, लेकिन बीते पांच वर्ष में, देश को दहलाने वाले ये लोग, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और जम्मू कश्मीर के छोटे से हिस्से तक सिमट गए हैं। उन्होंने ये आपके वोट की ताकत है कि देश आज आतंकवाद के सामने मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। आज हमारे सपूत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में छिपे गद्दारों को मत और पंथ से ऊपर उठकर सजा दी जा रही है। देश के रक्षा और सुरक्षा से बेभिक्र बुआ और बबुआ दोनों ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। भाइयों बहनों उनको मेरे होने से तकलीफ होती है सब जानते हैं। सब जानते हैं कि मोदी होगा तो असुविधा होगी। मोदी आराम करे न करे ये प्यार और आशीर्वाद यह कैसे रोकेंगे। मोदी तो सेवक है और सेवक को आराम होता है क्या। यह ऐसा सेवक है जो देश वासियों के लिए दिन रात लगा रहता है। मेहनत का परिणाम है कि आज ऐसी धूप में भी इतने उत्साह से आप आशीर्वाद देने आए हैं। 37,38 का खेल 23 के बाद समझ मे आएगा।
मोदी ने कहा कि बहनजी को यूपी से बाहर करने का जो खेल खेला गया उन्हें आज नहीं 23 मई को समझ आएगा। इन समाजवादी खेल के बीच जिन लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया बताया, कदम-कदम पर अपमानित किया उन्हीं के लिए अब बहन जी वोट मांग रही हैं। पांच साल पहले इसी जौनपुर में बहन जी ने कहा था कि बाप से बेटा ज्यादा जहरीला है, क्या आप उस जहर को गरीब और वंचित में बांटने के चक्कर काट रही हो। सपा हो या बसपा इन्होंने यूपी में जातिवाद की राजनीति की है। आपस में जातिवादी दुश्मनी के कारण यूपी के लोगों के साथ भेदभाव करती रही।

उन्होंने कहा ढाई साल पहले तक आपको बिजली कितनी मिलती थी याद है न। बुआ बबुआ की सरकारों ने इसी जिले में बिजली सप्लाई सुविधा नहीं स्टेटस सिंबल बन गई थी। जहां का मंत्री जितना पावरफुल वहां उतनी बिजली। इतना ही नहीं पार्टी का वोट बैंक नहीं है उसको सुविधाओं से वंचित किया जाता है, लेकिन योगी की अगुवाई में भाजपा सरकार आई तो सबका साथ सबका विकास हुआ। इसी मंत्र से यूपी में समाज के हर तबके की बिना भेदभाव सबके घर बिजली पहुंच रही है। गरीब के घर शौचालय बनता है तो मोदी को संतोष होता है। सब समाज के आखिरी पायदान पर खडे लोगों को आवास मिलता है तो मुझे लगता है मेरा बंगला बन गया। मुफ्त इलाज मिलता है तो मेरी मां भाई बीमारी से मुक्त हो गया। किसान बुनकर से लेकर मजदूर व्यापारी का जीवन आसान बने यह प्रयास चौकीदार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आपके सेवक ने 34 करोड से ज्यादा गरीबों के खाते खुलवाए। पहले बैंक के दरवाजे तक गरीब नहीं पहुंच पाता था। अब सीधा बैंक खाते में पैसा आ रहा है। यहां पीएम किसान योजना का लाभ भी मिल रहा है। जिन किसानों को नहीं मिल पाया उनके खाते में भी पैसे आ जाएंगे। भाइयों बहनों अभी नियम है पांच एकड भूमि को नहीं मिलेगा, लेकिन 23 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे। फिर एक बार मोदी सरकार। 23 मई को मोदी सरकार बनेगी तो पांच एकड की शर्त को हटा दिया जाएगा। सभी किसानों को फायदा मिलेगा। नई सरकार के बाद खेत मजदूर और दुकानदार, फेरीवाले, चाय वाले को साठ साल बाद पेंशन का लाभ मिलेगा।
मोदी ने कहा कि भाइयों बहनों चाहे गांव की सड़क हो या राष्ट्रीय राजमार्ग हो तेजी से काम चल रहा है। गुंडागर्दी में योगी सरकार ने लगाम लगाई है उद्योगों को अवसर मिला है। सामान्य वर्ग के गरीबों को दस फीसद आरक्षण दिया है। मैं याद दिलाता हूं जबजब आरक्षण की बात आई तो समाजों के बीच लड़ाई हुई। भाजपा की संस्कृति अलग है देश की एकता और समाज की एकता के लिए काम करते हैं। इसलिए सामान्य वर्ग के गरीब को दस फीसद आरक्षण हमने दिया, लेकिन जो दलितों आदिवासियों और पिछडों को हक था उसे चुराया नहीं। क्योंकि सबका साथ सबका विकास यही हमारा मंत्र है इसलिए आरक्षण से जुडी जो अफवाहें फैलाई जा रही है वह झूठी है, आपको सतर्क रहना होगा। सामान्य वर्ग के गरीबों को सत्तर साल से अन्याय हुआ उसे दूर किया जाएगा। देश विकसित सुरक्षित हो इसके लिए आपको कमल निशान पर बटन दबना है। पोलिंग बूथ को मजबूत बनाना होगा।
छठे चरण में 12 मई को होना है मतदान
इमरती तथा लंबी मूली व लौकी के लिए विख्यात जौनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा शहर के करीब सात किलोमीटर दूर कद्दूपुर में हुई। इस सभा से मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी को भी लाभ मिलेगा। दोनों लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है।
भाजपा ने जौनपुर से सांसद डॉ. केपी सिंह पर ही भरोसा जताया है। गठबंधन ने यहां पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बसपा के श्याम सिंह यादव को उतारा है तो कांग्रेस से देवव्रत मिश्रा ताल ठोंक रहे है। जौनपुर के ही मछलीशहर सुरक्षित सीट से भाजपा ने बसपा से आए बीपी सरोज को प्रत्याशी बनाया है। यहां से भाजपा के सांसद रहे राम चरित्र निषाद अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं जबकि गठबंधन से यहां से बसपा के त्रिभुवन राम को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने सीट अपने सहयोग दल जन अधिकार पार्टी को दी है। जिसके प्रत्याशी अमरनाथ पासवान हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को करीब पांच बजे जौनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रूट डायवर्ट किए गए हैं। छह आइपीएस सहित करीब दो हजार पुलिस अधिकारी व जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा स्पेशल कमांडोज ने भी आकर मोर्चा संभाल लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रैली में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए हैं। छह आइपीएस, आठ एएसपी, 30 पुलिस उपाधीक्षक, 50 इंस्पेक्टर, आठ थानाध्यक्ष, 250 उप निरीक्षक और करीब 1500 सिपाही चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। रैली स्थल के प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं। प्रवेश द्वार से गुजरने वालों की कड़ी निगरानी की जाएगी। स्पेशल कमांडो दस्ता भी आकर डेरा डाल चुका है।
जौनपुर में दोपहर 12 बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों को जनपद में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि इस दायरे में सामान्य वाहनों को नहीं लाया गया है। आजमगढ़ की तरफ से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों जिवली तिराहा से देवगांव होते हुए जाएंगे। मडिय़ाहूं कस्बे से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहनों को डायवर्ट कर मछलीशहर से होते हुए प्रयागराज भेजा जाएगा। साथ ही वाराणसी जाने के लिए नेवढिय़ा जलालपुर रास्ते का इस्तेमाल किया जाएगा। मछलीशहर तिराहा से बड़े वाहन मडिय़ाहूं से जलालपुर की तरफ से वाराणसी भेजे जाएंगे।
जौनपुर में पीएम मोदी की पांचवीं सभा
लोकसभा चुनाव के सियासी रण में बाजी जीतने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुद्दूपुर गांव में गरजेंगे। पीएम मोदी की जिले में अब तक की यह पांचवीं जनसभा होगी। 2007 के विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में उनकी पहली चुनावी सभा जलालपुर में, दूसरी 2012 में विधानसभा चुनाव में खुटहन हुई थी। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में तीसरी सभा व प्रधानमंत्री के रुप में चौथी सभा 2017 के विधानसभा चुनाव में टीडी कालेज के मैदान में सभा को संबोधित कर चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।