Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election 2019 : राहुल गांधी ने कहा-हम किसान तो जेल में नहीं डालेंगे तो सिद्धू बोले-मोदी फेंकू नंबर एक

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 21 Apr 2019 04:05 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि हम देश के किसानों के हित में सोचते और काम करते हैं। हम किसी भी किसान को परेशान नहीं होने देंगे। किसी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Loksabha Election 2019 : राहुल गांधी ने कहा-हम किसान तो जेल में नहीं डालेंगे तो सिद्धू बोले-मोदी फेंकू नंबर एक

    बिजनौर, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंच के साथ ही अब मोबाइल फोन से भी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। मुरादाबाद से पार्टी के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के पक्ष में बिजनौर के अफजालगढ़ के रामलीला मैदान में कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी जनसभा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा में कहा कि हम देश के किसानों के हित में सोचते और काम करते हैं। हम किसी भी किसान को परेशान नहीं होने देंगे। किसी किसान को जेल में नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा कि हमने न्याय योजना बनाई है। जिससे कि कोई भी किसी प्रकार की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा।

    पंजाब सरकार में मंत्री तथा पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसा छक्का मारो की मोदी और भाजपा को बाउंड्री के बाहर करो। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी का इमरान प्रतापगढ़ी का नाम मुरादाबादी रखा। सिद्धू ने कहा कि इमरान तो मोदी नही है जो पलट जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पगड़ी आप के सामने रख कर इमरान को अपना बनाने की मांग कर रहा हूं। मैं तो कहता हूं कि मोदी फेंकूं नंबर एक है। मोदी से सच बुलवाना असंभव है। उन्होंने सभा में चौकीदार चोर है के नारे लगवाए। कहा कि जमीन से आसमान से तक शोर है चौकीदार चोर है।

    सिद्धू ने लोगों से पूछा कि क्या गंगा साफ हो गई, 15 लाख आ गए, नीरव मोदी भागा तो कुर्सी पर कौन सा चौकीदार था। चोकीदार गरीब के नही अंबानी के घर के बाहर खड़ा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि  2014 में गंगा के लाल बन कर आए थे, 2019 में अंबानी के लाल बनकर जाओगे। सिद्धू ने मोदी को चुनौती दी कि उत्तर प्रदेश में  कही भी बहस के लिए आ जाएं। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया। राहुल ने जो कहा वो किया। मोदी की तरह फेंकू नही हैं। बुरे दिन जाने वाले हैं, राहुल गांधी आने वाले है। मुरादाबाद में पांच साल में 50 साल का विकास होगा। मोदी आया तो रोजगार खत्म। व्यापार खत्म। अबकी बार मोदी बस कर यार।

    मुरादाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस बार लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। हमको तो अब सनक भरी सरकार को हटाना है। मुरादाबाद से भाजपा के सांसद गुमशुदा हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चौकीदार को चोर साबित करने का काम किया है।