Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2019 Phase 1 Voting: यूपी में 101 साल की महिला ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 04:46 PM (IST)

    Lok Sabha Elections 2019 Phase 1 Voting देश में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज जारी है। जवान लोगों के साथ बुजुर्ग में अपने मतदान का प ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lok Sabha Elections 2019 Phase 1 Voting: यूपी में 101 साल की महिला ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019 Phase 1 voting) : देश में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है। सात चरणों में होने जा रहे इस आम चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है।आज से ठीक एक महीने 12 दिन बाद ये भी तय हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लोकसभा चुनाव को लेकर शुरुआत से ही लोगों में काफी उत्साह है और वो उत्साह आज देखने को भी मिल रहा है। सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। अलग-अलग शहरों से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें जवान और बुजुर्ग वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं। इस चुनाव की खास बात ये है कि जितना जोश जवानों में नजर आ रहा है, उतना ही जोश बुजुर्गों में भी देखने को मिल रहा है।

    पढें, कहां किसने-कब डाला वोट
    * बिजनौर की इस युवती के जज्बे को सलाम...! वोट डालना जरूरी समझ कर घर से पैदल ही मतदान केंद्र पर पहुंची युवती।


     
    * उत्तराखंड के केली गांव में 95 साल की वृद्ध महिला को वोट डलवाने ले जाते युवक।


    * सहारनपुर के मोहनपुर गांव में चारपाई पर मतदान के लिए आईं 101 साल की महिला कमलावती।



    * मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव में 80 वर्षीय महिला को मतदान के लिए व्हील चेयर पर मतदान केंद्र में ले जाते हुए लोग।


    *
    देहरादून में बुजुर्गों में उत्साह, वोट देने पहुंचे 92 साल के तरंगी लाल, 91 साल की हैदर अली और 89 साल की चंद्रा देवी।

    * पुरोला (उत्तरकाशी) में अपनी 92 साल की दादी रणदई को वोट डालने ले जाते राम प्रसाद रतूड़ी।

    * जम्मू कश्मीर के राजौरी शहर में लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र संख्या नंबर 128 में अपना वोट डालने के लिए 95 साल के आलम दीन परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने मतदान का उपयोग किया।

     

    * सहारनपुर के बडगांव में एक  बेटा अपनी 90 साल की मां मैना को वोट डलवाने रेहड़ी पर ले जा रा है।

    पश्चिम बंगाल की बुजुर्ग इस तरह पहुंचे वोट डालने
    बंगाल के कूच बिहार की दो तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बुजुर्ग वोट डालने जाते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में आप देखेंगे की बुजुर्ग के पैर में परेशानी होने के बावजूद को वॉकर के सहारे वोट डालने जा रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक बुजुर्ग महिला और आदमी वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर वोटिंग की स्याही दिखाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से ही समझ आ रहा है कि लोगों में इस आम चुनाव को लेकर कितना उत्साह है।

    जम्मू कश्मीर के बांदीपोर में बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
    जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से एक फोटो सामने आई है जिसमें एक महिला इतनी बुजुर्ग हैं कि वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही हैं। लेकिन उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग किया है।

    महाराष्ट्र में 92 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट
    महाराष्ट्र की गोंदिया सीट पर एक 92 साल के बुजुर्ग डीएन संघानी ने अपने बेटे और बहू के साथ वोट डाला। वोट डालन के बाद उन्होंने मीडिया के सामने फोटो भी क्लिक करवाई।

    यहां हो रहा है मतदान 
     20 राज्यों की 91 सीटों में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों, तेलंगाना की 17, असम की पांच, बिहार की चार, ओडिशा की चार, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, अरुणाचल की दो, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, सिक्किम-त्रिपुरा की एक-एक, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप की एक-एक और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर मतदान हो रहा है।

    चुनाव की विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें