Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: BJP ने जारी की अपने 42 स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी-अमित शाह भी शामिल

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 10:49 PM (IST)

    भाजपा ने बिहार में लोकसभा के प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान के लिए अपने 42 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। देखें लिस्ट...

    बिहार: BJP ने जारी की अपने 42 स्टार प्रचारकों की सूची, पीएम मोदी-अमित शाह भी शामिल

     पटना, जेएनएन। बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा ने अपने 42 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित कुल 42 नेताओं के नाम शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूची में बिहार के नेताओं में शाहनवाज हुसैन, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सिंह, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, आरके सिंह, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, प्रेमकुमार, मंगल पांडेय कृष्ण कुमार ऋषि के साथ ही राम नारायण मंडल और ब्रजकिशोर बिंद का भी नाम शामिल है।

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंगलवार को पटना पहुंचे हैं, जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें पार्टी ने पटनासाहिब संसदीय सीट से टिकट दिया है जिसपर उनका कड़ा मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा के साथ होने वाला है।