Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: चुनाव में न हो धांधली, आप रख सकते हैं नेताओं और अधिकारियों पर नजर, गड़बड़ी दिखने पर ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 01:57 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 चुनावों में धांधली रोकने के लिए आचार संहिता लगाई जाती है लेकिन कई प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों की ओर से इसका उल्लंघन देखने को मिलता है। ऐसी घटनाओं को रोकने में आप भी चुनाव आयोग की मदद कर सकते हैं और नियमों की अवहेलना के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए बस कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: यह एप प्ले-स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। देश में 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग की ओर से निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा होते ही देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। गौरतलब है कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यह आचार संहिता लगाई जाती है, जिसके माध्यम से राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और अधिकारियों से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए कुछ मानक एवं दिशा-निर्देश तय किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होता है। लेकिन अक्सर इनके अवहेलना के मामले भी सामने आते रहते हैं। ऐसे में साफ-सुथरा चुनाव संपन्न कराने में आप भी एक जागरूक नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं और आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग से कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस आसान सी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।

    एप पर करें शिकायत

    चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए एक एप बनाया है, जिस पर कोई भी जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस एप का नाम है सी-विजिल सिटीजन एप, जोकि गूगल प्ले स्टोर अथवा आईओएस एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद आचार संहिता के उल्लंघने से जुड़ा फोटो अथवा वीडियो एप पर शेयर करना होगा।

    ध्यान में रखें ये बातें

    एप पर शिकायत करने के दौरान मोबाइल पर जीपीएस ऑन रहना चाहिए, साथ ही इंटरनेट भी चालू होना चाहिए। इसके अलावा ध्यान रखें कि वीडियो 2 मिनट से अधिक का नहीं होना चाहिए। जिस मोबाइल से फोटो या वीडियो कैप्चर किया गया होगा, केवल उसी डिवाइस से शिकायत की जा सकेगी। पहले से डाउनलोडेड फोटो एप पर अपलोड नहीं होगी।

    चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

    ट्रैक कर सकेंगे शिकायत

    यूजर फोटो या वीडियो के साथ घटना का संक्षिप्त विवरण भी दर्ज करा सकता है। एप पर कोई भी कंप्लेंट रजिस्टर होने के बाद उसकी एक यूनिक आईडी भी जनरेट हो जाती है, जिसके माध्यम से आप यह ट्रैक कर सकेंगे कि शिकायत पर क्या एक्शन हुआ। शिकायत रजिस्टर होते ही सूचना और लोकेशन की जानकारी तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय के संपर्क केन्द्र के पास पहुंच जाएगी।

    तुरंत होगा एक्शन

    जिला निर्वाचन कार्यालय को तुरंत ही उस शिकायत पर एक्शन लेना होगा। साथ ही 5 मिनट के अंदर संबंधित इलाके में तैनात उड़नदस्ते को भी घटनास्थल पर पहुंचना होगा। ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि एप पर कैप्चर की गई फोटो या वीडियो को आप अपने फोन की गैलरी में सेव नहीं कर पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: देश में आदर्श आचार संहिता लागू, किन-किन पर रहेगी पाबंदी

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: रोजगार बनेगा बड़ा चुनावी हथियार! कांग्रेस को पांच गारंटियों से आस; तो बीजेपी भी मुद्दा भुनाने को तैयार