पीएम मोदी और अमित शाह ने किस पोलिंग बूथ में डाला वोट? तस्वीरों में देखें मतदान से अभिवादन तक के खास पल
Lok Sabha Election 2024 तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना मतदान किया। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी पैदल चलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अहमदाबाद में मतदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदल चलकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनके स्वागत में जुटे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों का अभिवादन किया। तस्वीरों में देखें वोट डालने से लेकर लोगों के अभिवादन तक के खास पल...
यहां पीएम मोदी और अमित शाह ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में अपना वोट डाला। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ नारनपुरा के मतदान केंद्र पर वोट डाला। बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बड़ा एलान, यह मेरा आखिरी चुनाव, नए लोगों को मिले मौका
बुजुर्ग महिला ने बांधी राखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मतदान करने पहुंचे तो अहमदाबाद की जनता से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सड़क के दोनों तरफ लोगों की भीड़ थी। बच्चे-बूढ़े सभी पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे।
पीएम मोदी ने कई बच्चों को ऑटोग्राफ दिया तो वहीं एक बच्चे को खिलाया भी। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी भी बांधी।
मतदान के बाद क्या बोले पीएम मोदी?
मतदान करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव प्रबंधन दुनिया के लोकतंत्रों के लिए सीखने का एक उदाहरण है। दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों को एक केस स्टडी करनी चाहिए।
लगभग 64 देशों में चुनाव हैं और वहां उन सभी की तुलना होनी चाहिए। यह वर्ष लोकतंत्र के उत्सव की तरह है... मैं देशवासियों से फिर कहता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र का त्योहार मनाएं।
मतदान करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों का अभिवादन किया। इससे पहले उन्होंने अहमदाबाद में एक आवासीय सोसायटी में लोगों से मुलाकात की। इससे पहले अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ कामेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।