Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Nomination: कौन हैं वे चार लोग, जो बने पीएम मोदी के प्रस्तावक? राम मंदिर से भी है कनेक्शन

    Updated: Tue, 14 May 2024 01:08 PM (IST)

    PM Modi Nomination प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी रहे आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत चार प्रस्तावकों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 26 नामों पर मंथन के बाद चार नामों पर मुहर लगी। आइए जानते हैं पीएम मोदी के चारों प्रस्तावकों के बारे में

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन।

    चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार नामांकन दाखिल किया। 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था।

    पीएम के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, रामदास अठावले, चंद्रबाबू नायडू, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत कई नेता पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'बेटा कभी मां पर कृपा नहीं कर सकता', जब सांसदों की बैठक में यह कहकर रो पड़े थे मोदी; हैरान रह गए आडवाणी

    ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम शामिल हैं।

     पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़

    • आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़: श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था और प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे।
    • बैजनाथ पटेल: जनसंघ के समय से कार्यकर्ता हैं।
    • संजय सोनकर: संजय सोनकर वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री हैं।

    26 नामों पर हुआ था मंथन

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चारों प्रस्तावकों के नाम पर अपनी मुहर लगाई थी। पार्टी ने 26 नामों का चयन किया था। इसके बाद इन्हें पीएम मोदी को भेजा गया। इसके बाद अमित शाह ने महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रस्तावित नामों पर कोर कमेटी से चर्चा की थी।

    सीएम योगी के साथ प्रस्तावक बैजनाथ पटेल

    संजय सोनकर बोले मैं पार्टी का आभारी हूं

    प्रस्तावक संजय सोनकर ने कहा कि हमें सुबह जानकारी मिली। पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मुझे जो भी काम सौंपा गया था, मैं उसे कर रहा हूं। इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए मैं पार्टी का आभारी हूं।

    प्रस्तावक संजय सोनकर

    पीएम मोदी के नामांकन में ये नेता रहे मौजूद

    2014 में ये थे मोदी के प्रस्तावक

    • महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय
    • शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा
    • नाविक भद्र प्रसाद निषाद
    • बुनकर अशोक कुमार

    2019 में ये थे प्रस्तावक

    • विज्ञानी रमाशंकर पटेल
    • शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला
    • डोमराजा जगदीश चौधरी
    • भाजपा के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता

    यह भी पढ़ें: कौन-सी शिवसेना से हो? विरासत बनाम विचार की जंग फिर भी परेशान! 20 को मुंबई करेगी फैसला कौन है 'गद्दार'

    comedy show banner
    comedy show banner