Narendra Modi Nomination: 'बेटा कभी मां पर कृपा नहीं कर सकता', जब सांसदों की बैठक में यह कहकर रो पड़े थे मोदी; हैरान रह गए आडवाणी
Narendra Modi Nomination in Varanasi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार कुछ ही देर में नामांकन दाखिल करेंगे। इस बीच हम आपके लिए लाए हैं वो किस्सा जब मोदी पहली बार सांसद बन भाजपा की संसदीय बैठक में शामिल हुए थे तब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ऐसा क्या कहा था कि वो मोदी भावुक हो गए थे...

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से आज यानी मंगलवार को तीसरी बार नामाकंन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री और 16 राज्यों के मुख्यमंत्री व एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
इस बीच हम आपके लिए लाए वो किस्सा, जब नरेंद्र मोदी पहली बार काशी से सांसद निर्वाचित होकर पहुंचे और भाजपा की बैठक में शामिल हुए तो भावुक हो गए थे। उनको भावुक देख भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी हैरान हो गए थे तो पढ़िए क्या था वो मामला...
दरअसल, भाजपा की संसदीय बैठक चल रही थी। लालकृष्ण आडवाणी बैठक को संबोधित कर चुके थे, लेकिन जैसे ही नरेंद्र मोदी ने बोलना शुरू किया तो वो बोले- 'आडवाणी जी ने एक शब्द का प्रयोग किया, मैं प्रार्थना करता हूं कि वो उस शब्द को उपयोग न करें। इसके बाद वह भावुक हो गए और रो पड़े।' पार्टी मीटिंग में सब अचंभित हो गए। फिर मोदी ने पानी पिया और आंसू पोंछे और बोलना शुरू किया।
यह भी पढ़ें - भइया, मान गए-मोदी जी भगवान हैं... नरेंद्र मोदी के खिलाफ नामांकन करने पहुंचे कॉमेडियन श्याम रंगीला ने क्यों कही ये बात?
पीएम मोदी ने कहा- ''आडवाणी जी कहा कि नरेंद्र भाई ने कृपा की। मेरा आडवाणी से निवेदन है कि वो दोबारा ऐसा न कहें कि मैंने कृपा की। जैसे भारत मेरी मां है, वैसे ही भाजपा भी मेरी मां है। क्या मां की सेवा कभी कृपा हो सकती है? कतई नहीं हो सकती। बेटा कभी मां पर कृपा नहीं कर सकता है। बेटा केवल समर्पित भाव से सेवा कर सकता है।''
यह भी पढ़ें -गंगा पूजन व काशी कोतवाल का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी दाखिल करेंगे नामांकन, कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
बता दें कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी से चुनाव लड़े थे और भारी बहुमत से चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बने थे। उसके बाद मोदी साल 2019 में वाराणसी से दोबारा सांसद चुने गए और दोबारा पीएम पद की शपथ ली। आज काशी से पीएम मोदी तीसरी बार नामांकन दायर कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।