Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2019 : कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में हंगामा, जमकर हुई लड़ाई

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2019 11:17 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2019 अहमदाबाद में शनिवार को देर शाम कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में उनके समर्थकों ने एक युवक को जमकर पीटा है। ...और पढ़ें

    Lok Sabha Election 2019 : कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में हंगामा, जमकर हुई लड़ाई

    अहमदाबाद, एएनआइ। Lok Sabha Election 2019, अहमदाबाद में शनिवार को देर शाम कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की जनसभा में हंगामे हुआ। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इस रैली में समर्थकों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को चुनावी रैली में हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी अनुसार हार्दिक पटेल एक जनसभा संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनके समर्थकों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। हालांकि, पटेल के समर्थकों ने जिस व्यक्ति को पीटा फिलहाल उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुरेंद्रनगर के वढवाण में चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक युवक ने तमाचा जड़ दिया था। तरुण नाम के इस युवक ने हार्दिक को यह कहते हुए मारा कि तुम्हें अब सब पहचान गए हैं।

    सुरेंद्रनगर से कांग्रेस प्रत्याशी सोमाभाई पटेल के चुनाव प्रचार के लिए वढवाण कस्बेद के बलदाणा में आयोजित जनआक्रोश सभा में पहुंचे थे। इस दौरान हार्दिक पटेल ने जब भाषण शुरू किया तो इस युवक ने अचानक मंच पर चढ़कर हार्दिक को तमाचा जड़ दिया था। इस घटना के बाद हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा उन्हें मरवाना चाहती है।