Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2019: दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठयोग कम्प्यूटर बाबा को पड़ा भारी

    By TaniskEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 04:05 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2019 भोपाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के समर्थन में बगैर इजाजत हठयोग करने वाले कम्प्यूटर बाबा को चुनाव ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2019: दिग्विजय सिंह के समर्थन में हठयोग कम्प्यूटर बाबा को पड़ा भारी

    भोपाल, एजेंसी। Lok Sabha Election 2019, भोपाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के समर्थन में बगैर  इजाजत हठयोग करना कम्प्यूटर बाबा को भारी पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे लेकर नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कम्प्यूटर बाबा ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए साधु-संतों के साथ अनुष्ठान किया था। भाजपा ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बाबा ने दावा किया था कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की हार होगी। उन्होंने ऐलान किया था कि वे इसके लिए 7 हजार साधु-संतों के साथ हठयोग और तांत्रिक अनुष्ठान करेंगे। इसके बाद दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में 7 मई को उन्होंने न्यू सैफिया कॉलेज ग्राउंड पर यह अनुष्ठान किया था। 

    दिग्विजय के समर्थन में आठ मई को भोपाल में एक बड़ी शोभायात्रा भी निकाली गई थी जिसकी कमान भी कम्प्यूटर बाबा के ही हाथों में थी। इस बाद भाजपा ने कम्प्यूटर बाबा धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया। भाजपा के अनुसार प्रत्याशी विशेष के समर्थन में तांत्रिक अनुष्ठान, हठयोग से हिन्दू मतदाताओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। 

    कम्प्यूटर बाबा ने पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर बयान से सुर्खियों में थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद को लोगों का मामा कहते हैं, लेकिन असल में वह शकुनी मामा हैं। उन्होंने इस दौरान कहा था कि शिवराज सरकार ने नर्मदा के नाम पर छलावा किया है। भोपाल में लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है। साध्‍वी प्रज्ञा पर तंज कसते हुए उन्‍होंने यह कहा था कि साधु के भेष बनाने से कोई साधु नहीं हो जाता। रावण ने भी तो साधु का वेश में ही सीता का हरण किया था। बता दें कि शिवराज सरकार में उनको मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था।

    गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 29 लोकसभा क्षेत्रों में से 16 पर मतदान अभी शेष है। 12 मई को छठे चरण में भोपाल, गुना, मुरैना, विदिशा, भिंड, ग्वालियर, सागर और राजगढ़ सीटों पर मतदान होना है। हालांकि, चर्चा भोपाल सीट की ज्‍यादा है। इस सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के सामने यहां से भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उतारा है।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप