'बेटियों को करना चाहिए पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त', सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट पर कंगना रनौत ने दिखाया आईना
भाजपा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा कंगना के नाम के एलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं कंगना को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गई है।
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा कंगना के नाम के एलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, कंगना को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गई है।
कंगना ने श्रीनेत पर बोला हमला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की। भाजपा नेता ने कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत को को तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग की। वहीं, कंगना रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है।
बेटियों को करना चाहिए पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्तः कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा कि एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक कई फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई है। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए।
अमित मालवीय ने क्या कहा?
वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख मालवीय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को श्रीनेत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक इंस्टा पोस्ट में कंगना रनौत पर एक अपमानजनक टिप्पणी की हैं। अगर खरगे को पार्टी में कोई अधिकार है तो उन्हें श्रीनेत को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।