Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेटियों को करना चाहिए पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त', सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट पर कंगना रनौत ने दिखाया आईना

    भाजपा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा कंगना के नाम के एलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं कंगना को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गई है।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 25 Mar 2024 11:17 PM (IST)
    Hero Image
    सुप्रिया श्रीनेत के विवादित पोस्ट पर कंगना रनौत ने दिखाया आईना।

    एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। पार्टी द्वारा कंगना के नाम के एलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं, कंगना को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी पर भाजपा हमलावर हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने श्रीनेत पर बोला हमला

    भाजपा नेता शहजाद पूनावाला और अमित मालवीय ने सोमवार को सुप्रिया श्रीनेत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के बारे में की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की। भाजपा नेता ने कांग्रेस से सुप्रिया श्रीनेत को को तुरंत बर्खास्त करने की भी मांग की। वहीं, कंगना रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है।

    बेटियों को करना चाहिए पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्तः कंगना रनौत

    कंगना रनौत ने कहा कि एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक कई फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई है। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Polls: राजस्थान के रण में कांग्रेस ने उतारे चार और उम्मीदवार; बांसवाड़ा पर संशय बरकरार; जानिए INC की छठी लिस्ट के मायने

    अमित मालवीय ने क्या कहा?

    वहीं, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख मालवीय ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को श्रीनेत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक इंस्टा पोस्ट में कंगना रनौत पर एक अपमानजनक टिप्पणी की हैं। अगर खरगे को पार्टी में कोई अधिकार है तो उन्हें श्रीनेत को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी को चुनौती देगा ये नेता, बीजेपी ने वायनाड सीट पर किया प्रत्याशी के नाम का एलान