Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी को चुनौती देगा ये नेता, बीजेपी ने वायनाड सीट पर किया प्रत्याशी के नाम का एलान

    Lok Sabha Election 2024 भाजपा पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने केरल में अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुकाबला करने के लिए वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक सरकारी महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य टी एन सरसु उत्तरी पलक्कड़ जिले के अलाथुर से अपनी किस्तम आजमाएंगे।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Mon, 25 Mar 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( फाइल फोटो )

    पीटीआई,तिरुवनंतपुरम। केरल में शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए भाजपा ने अपने राज्य प्रमुख के सुरेंद्रन को हाई-प्रोफाइल वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने शिक्षाविद और श्री शंकरा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के एस राधाकृष्णन, और अभिनेता से नेता बने जी कृष्णकुमार को क्रमशः एर्णाकुलम तथा कोल्लम सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, सरकारी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल टी एन सरासु उत्तरी पलक्कड़ जिले के अलाथुर से चुनावी किस्मत आजमाएंगे।

    भाजपा केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के प्रभुत्व वाली दशकों पुरानी द्विध्रुवीय राजनीति को तोड़ने का प्रयास कर रही है। पार्टी ने पहले 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उसकी सहयोगी पार्टी बीडीजेएस राज्य में चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    भाजपा ने राहुल गांधी को दिया टफ कंपटीशन

    पार्टी ने आश्चर्यजनक फैसला करते हुए कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले वायनाड से सुरेंद्रन को उतारने का फैसला किया। भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करके अपने विरोधियों को करारा जवाब देने की कोशिश कर रही है। माकपा ने यहां से एनी राजा को मैदान में उतारा है।

    भाजपा ने 2020 में बनाया था केरल का प्रदेश अध्यक्ष 

    सुरेंद्रन सबरीमाला मंदिर में अब तक चली आ रही परंपरा के विपरीत रजस्वला महिलाओं को प्रवेश देने के खिलाफ भाजपा के उग्र आंदोलन का चेहरा थे और उन्हें 2020 में पार्टी का केरल प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।

    कोझिकोड जिले के उलेयेरी निवासी सुरेंद्रन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के वायनाड जिला अध्यक्ष के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पथानमथिट्टा से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए।

    आपको मालूम हो कि केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

    यह भी पढ़ें- पैरों में घुंघरू और सिर पर रंग-बिरंगी पगड़ी, भारत का एक ऐसा राज्य जहां होली में सिर्फ पुरुष करते हैं नाच