Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2019: Dainik Jagran मानव श्रृंखला- साथी हाथ बढ़ाना है... लोकतंत्र को मजबूत बनाना है...

    By mritunjayEdited By:
    Updated: Sun, 21 Apr 2019 08:31 AM (IST)

    22 अप्रैल को धनबाद शहर में 14 किमी से अधिक की मानव शृंखला बनाई जाएगी। सुबह सात से नौ बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में स्कूली बच्चों से लेकर शहर के गणम ...और पढ़ें

    Lok Sabha Election 2019: Dainik Jagran मानव श्रृंखला- साथी हाथ बढ़ाना है... लोकतंत्र को मजबूत बनाना है...

    धनबाद, जेएनएन। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने, महिलाओं-पुरुषों को इस दिन घर से निकलने के लिए प्रेरित करने और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दैनिक जागरण का महाअभियान सोमवार को होगा। इसके तहत शहर में 14 किमी से अधिक की 'मानव शृंखला' बनाई जाएगी। सुबह सात से नौ बजे तक शहर के विभिन्न इलाकों में स्कूली बच्चों से लेकर शहर के गणमान्य लोग तक शामिल हो रहे हैं। इससे पहले पिछले एक सप्ताह से जिले भर में निकाली जा रही जागरूकता रैली को भरपूर सहयोग मिल रहा है।
    मानव शृंखला को लेकर शनिवार को दैनिक जागरण कार्यालय में शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। सभी ने जागरण के मुहिम की प्रशंसा करते हुए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। कईयों ने सुझाव भी दिया कि इस अवसर पर मतदान जरूर करेंगे, ऐसा हस्ताक्षर के जरिए लोग प्रण लें इसकी भी व्यवस्था की जाए। कई संस्थाओं ने मानव शृंखला में जल सेवा के सहयोग का आश्वासन दिया है। मौके पर लायंस क्लब के इंदूमति, एसके मित्रा, मोहन अग्रवाल व नीरज वर्णवाल, पेटसी के सत्येंद्र पांडेय, टी.पांडेय, वॉलीबॉल एसोसिएशन के सूरज प्रकाश लाल, योगेंद्र प्रसाद तुलस्यान, कैश हुसैन, विश्वजीत कुमार, राहुल कुमार रजक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका है विशेष सहयोगः एलएनवीएम उच्च विद्यालय धनसार, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़, डीएवी उच्च विद्यालय, एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय, प्लस टू जिला स्कूल, जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, आदर्श ङ्क्षहदी बालिका मध्य विद्यालय पुराना बाजार, खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, साउथ प्वाइंट कान्वेंट, धनबाद विकास विद्यालय, विद्या मंदिर मनोरम नगर, बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, एसएसएसएस गुरुकुलम सरायढेला, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, लायंस क्लब ऑफ धनबाद, संसार परिवार, समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला, बजरंगी अखाड़ा समिति बाबूडीह, दाग, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स, हीरापुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, राइजिंग चेरिटेबल ट्रस्ट, वॉलीबॉल एसोसिएशन, वुशु एसोसिएशन, कराटे एसोसिएशन, एथलेटिक एसोसिएशन, शक्ति मंदिर समिति, मारवाड़ी युवा मंच, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम, डेकोरेटर्स एसोसिएशन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, युवा छात्र जागरण मंच, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा, एनएसएस, सिख समाज बैंक मोड़, सेवादल चालक संघ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनसीसी, आइएसएम प्रोफेसर एसोसिएशन, आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड, इनमोसा, बीसीसीएल आफिसर एसोसिएशन, सीआइएसएफ, कोल अधिकारी, पेटसी, द ब्लैक पल्र्स, कोयलांचल नृत्य गीत संगीत संघ, संस्कार भारती, भारत विकास परिषद्, दाग, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पीएमसीएच, असर्फी अस्पताल, आरपीएफ व आरपीएसएफ।

    ये कर रहे जल सेवाः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पेटसी, संसार परिवार।

    मानव शृंखला का यह है रूटः  स्टील गेट से शुरू, सरायढेला, कार्मिक नगर मोड़, आइआइटी आइएसएम, सीएमपीएफ, पुलिस लाइन, जिला परिषद्, हीरापुर हटिया मोड़, रणधीर वर्मा चौक, एसपी आवास, नगर निगम कार्यालय, धनबाद क्लब, मिश्रित भवन, सिटी सेंटर चौक, डीसी आवास, पॉलिटेक्निक मोड़, बेकारबांध, पूजा टॉकीज मोड़, रेलवे क्लब, श्रमिक चौक रांगाटांड़, नया बाजार, सुभाष चौक, फ्लाईओवर, सिटी स्टाइल बिरसा चौक, डीएवी स्कूल मोड़, पानी टंकी, जोड़ाफाटक रोड, शक्ति मंदिर होते हुए धनसार चौक।

    बिरसा चौक से धनसार भी : बैंक मोड़, ओजोन गैलेरिया, स्काईलार्क होटल, सेवेनटीन डिग्री होटल होते हुए धनसार चौक।