Howrah Lok Sabha Chunav Result 2024: टीएमसी के प्रसून बनर्जी ने बीजेपी के चक्रवर्ती पर बनाई बढ़त
Howrah Lok Sabha Election Results Live लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। रामनवमी पर हुई हिंसा से यह सीट काफी हॉट बनी हुई है। इस लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजर है। क्या टीएमसी इस बार भी जीत दोहरा पाएगी? बीजेपी के सामने टीएमसी की राह आसान नहीं है।

चुनाव डेस्क, पश्चिम बंगाल। Howrah Lok Sabha Chunav Result 2024: मतगणना में टीएमसी के प्रसून बनर्जी ने बीजेपी के रथिन चक्रवर्ती पर बढ़त बनाई है। पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट की गिनती महत्वपूर्ण सीटों में होती है। यह सीट काफी संवेदनशील मानी जाती है। पिछले साल हुई हिंसा से यह सीट काफी चर्चे में आ गई थी। हावड़ ब्रिज से यह लोकसभा सीट काफी प्रसिद्ध है। साथ ही हावड़ा रेलवे स्टेशन न सिर्फ बंगाल, बल्कि देश के अहम रेलवे स्टेशनों में से एक है।
किन अहम प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
टीएमसी ने इस लोकसभा सीट पर फिर से प्रसून बनर्जी को मैदान में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने इस बार प्रत्याशी को बदल दिया है। उन्होंने इस बार रथिन चक्रवर्ती को मैदान में उतारा है।
किस चरण में हुए 2024 का चुनाव
हावड़ा लोकसभा सीट पर इस बार चुनाव पांचवें चरण यानी 20 मई को हुआ।
2019 में कौन मुख्य प्रत्याशी थे और कौन जीता?
2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रंतिदेव सेन गुप्ता को हराया था।
इस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता
इस लोकसभा सीट पर कुल 1633925 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 853681 और महिला मतदाता 780218 हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।