Guna Lok Sabha Chunav Result 2024: गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया की धमाकेदार जीत, 5 लाख से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया
Guna Lok Sabha election Result 2024 Live गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया न सिर्फ अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे हैं बल्कि एक बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 5 लाख से भी अधिक मतों के अंतर से हराया। पिछले चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए इस बार नाक बचाने की लड़ाई थी।

चुनाव डेस्क, नई दिल्ली। Guna Lok Sabha Chunav Result 2024, Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024: गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया न सिर्फ अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे हैं, बल्कि एक बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 5 लाख से भी अधिक मतों के अंतर से हराया।
पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा के डॉ. कृष्ण पाल सिंह यादव के हाथों गुना से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार स्वयं बीजेपी के टिकट से लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए गुना की लड़ाई नाक बचाने की थी। उन्होंने कुल 923302 मत प्राप्त किए।
कांग्रेस प्रत्याशी को मिले इतने वोट
वहीं कांग्रेस ने उनका मुकाबला करने के लिए यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया था। उन्हें कुल 382373 वोट मिले और 540929 मतों के अंतर से सिंधिया से हार गए। इससे पहले गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर इस बार तीसरे चरण यानी 07 मई को मतदान हुआ था। इस सीट पर कुल 1675724 मतदाता हैं। जिसमें से पुरुष मतदाता 889161 हैं और महिला मतदाता 786519 हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।