Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: कौन हैं प्रवीण खंडेलवाल, जिन्हें BJP ने दिल्ली की इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 07:09 PM (IST)

    कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट भोजपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को दिल्ली की चांदनी चौक से बीजेपी के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के एक मात्र छोटे व मझोले व्यापारियों के संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री को प्रत्याशी घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेतृत्व बधाई के पात्र कहा।

    Hero Image
    प्रवीण खंडेलवाल को BJP ने चांदनी चौक सीट से उम्मीदवार किया घोषित (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, आरा। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट भोजपुर के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक से बीजेपी के उम्मीदवार घोषित किए जाने पर खुशी व्यक्त कर बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम पंकज ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा ने देश के एक मात्र छोटे व मझोले व्यापारियों के संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल को दिल्ली के चांदनी चौक से प्रत्याशी घोषित किया है।

    पीएम मोदी को कहा बधाई का पात्र

    इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेतृत्व बधाई के पात्र हैं। ललन ने भाजपा नेतृत्व से मांग की है कि बिहार में भी कैट जुड़े व्यापारियों को टिकट देने का काम करें।

    निश्चित रूप से व्यापारी वर्ग अपनी सीट जीत कर भाजपा की झोली भरने का काम करेंगे। हमारा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर छोटे व मझोले व्यापारियों का संगठन है। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा हैं।

    यह संगठन बिहार के नौ प्रमंडलों व 38 जिलों में कार्य कर रहा है। प्रेम पंकज उर्फ ललन आरा के जिलाध्यक्ष है और शाहाबाद प्रभारी बबल कश्यप डेहरी आन सोन में रहते हैं।

    बधाई देने वालों में कैट भोजपुर के सुनील कुमार, निशांत नैयर उर्फ राजन, संतोष कुमार, सत्य प्रकाश केसरी, विशाल गुप्ता, लड्डू कुमार, आदित्य सिंह आदि, यीशु कुमार, अनिल कुमार, राहुल बदलानी आदि शामिल थे।

    ये भी पढ़ें- 

    पहले मोदी-नीतीश की रैली से दूरी, अब इस सीट पर ठोक दिया दावा; चिराग के मन में आखिर क्या?

    पीएम मोदी की जनसभा के बाद RJD समर्थकों का फूटा गुस्सा, गिरिराज सिंह का पोस्टर जलाने व चाकू घोंपने का वीडियो वायरल; मामला दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner