Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से आशुतोष शाही समेत 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद

मुजफ्फरपुर लोकसभा से स्क्रूटनी के बाद अब केवल 22 उम्मीदवार ही मैदान में। नामांकन रद होने के कारण दिन भर रही गहमागहमी। वहीं सीतामढ़ी से तीन व मधुबनी से दो के नामांकन रद।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 09:47 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 09:47 PM (IST)
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से आशुतोष शाही समेत 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से आशुतोष शाही समेत 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। निर्दलीय आशुतोष कुमार शाही समेत 15 प्रत्याशियों के नामांकन रद कर दिए गए हैं। शनिवार को आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने इसे रद कर दिया। अब मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 22 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद यहां उम्मीदवारों की संख्या तय हो जाएगी।

prime article banner

 मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए थे। आज सामान्य प्रेक्षक बालकृष्ण की मौजूदगी में नामांकन के आवेदनों की स्क्रूटनी की गई। प्रत्याशियों को भी सूचना देकर बुलाया गया। कई आवेदनों में प्रत्याशी के दस्तखत नहीं पाए गए। वहीं कई और खामियां पाई गईं। इसे देखते हुए नामांकन को रद कर दिया गया। एक साथ इतने नामांकन रद होने से समाहरणालय में दिनभर गहमागहमी रही। दो उम्मीदवारों ने तो आत्मदाह के प्रयास भी किए।

इनके नामांकन हुए रद

जांच के बाद नामांकन पत्र रद किए जाने वालों में अरविंद कुमार (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी), एहतेशामुल हसन रहमानी (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया), मो. गुलाम मुर्तुजा (बहुजन महापार्टी), दीपक कुमार (आपकी अपनी पार्टी), नवी हसन (भारत प्रभात पार्टी), बिमलेश्वर प्रसाद (गरीब जनशक्ति पार्टी), मनोज कुमार चौधरी (राष्ट्रवादी क्रांति दल), मोहन राय (गरीब जनक्रांति पार्टी), राजेश कुमार साहू (लोक चेतना दल), विजय कुमार चौधरी (जय प्रकाश जनता दल) प्रमुख हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों में अजय कुमार, आशुतोष कुमार शाही, तमन्ना हाशमी, दरोगा प्रसाद कुशवाहा व मो. हबीब हुसैन शामिल हैं।

लोक सभा चुनाव के तहत स्क्रूटनी में तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

सीतामढ़ी । सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के लिए जारी चुनाव की प्रक्रिया के तहत शनिवार को हुई नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी में विभिन्न कारणों से तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। जिन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है उनमें भारतीय गरीब मजदूर पार्टी के राम विलास महतो, राष्ट्रवादी चेतना पार्टी के राम निरंजन राय व राष्ट्रवादी क्रांति दल की गायत्री देवी के नाम शामिल है।

 जबकि जदयू के सुनील कुमार ङ्क्षपटू, राजद के अर्जुन राय, बसपा के जसीम अहमद, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के राज किशोर प्रसाद, आम आदमी पार्टी के डॉ. रघुनाथ कुमार, किसान पार्टी ऑफ इंडिया के मोहन साह, ऑल इंडिया फॉरवार्ड ब्लॉक के ब्रज किशोर झा, भारतीय मित्र पार्टी के रवींद्र कुमार चंद्र, बज्जिकांचल विकास पार्टी के सुरेंद्र कुमार, निर्दलीय ठाकुर चंदन कुमार ङ्क्षसह, विनोद साह, चंद्रिका प्रसाद, अमित कुमार उर्फ माधव चौधरी, महेशनंदन ङ्क्षसह, रमेश कुमार मिश्र, जाह्नवी, जुनैद खान, नंद किशोर गुप्ता, लाल बाबू पासवान, धर्मेंद्र कुमार व शशि कुमार ङ्क्षसह समेत 21 प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र वैद्य पाया गया है।

 इसकी जानकारी डीपीआरओ परिमल कुमार ने दी है। बताते चलें कि छह मई को होने वाले मतदान के लिए 10 से 18 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया हुई। इसके तहत 12 दलीय और 12 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें तीन दलीय प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब मैदान में नौ दलीय और 12 निर्दलीय प्रत्याशी है। 22 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रत्याशी अब 22 अप्रैल को अपना नामांकन वापस ले सेंगे। 6 मई को मतदान और जबकि 23 मई को मतगणना होगी। चुनाव की प्रक्रिया का विधिवत समापन 27 मई को होगा।

संवीक्षा में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों का नामांकन रद

मधुबनी । मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए नामांकन पत्रों की संवीक्षा कार्य शनिवार को संपन्न कर लिया गया। संवीक्षा में इस लोकसभा क्षेत्र के दो उम्मीदवारों का नामांकन अवैध पाते हुए रद कर दिया गया। जिन दो उम्मीदवारों का नामांकन रद किया गया, उसमें विकास इंसाफ पार्टी उम्मीदवार संतोष कुमार ङ्क्षसह तथा राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार नारायण झा शामिल हैं। शपथ पत्र के प्रपत्र-26 का सभी कॉलम भरे नहीं रहने के कारण इन दोनों अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद कर दिया गया।

 हालांकि संवीक्षा में 20 उम्मीदवारों का नामांकन वैध करार दिया गया। गौरतलब है कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए दो महिला समेत कुल 23 लोगों ने एनआर कटाया था। इसमें से 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि एनआर कटाने के बाद भी मृत्युंजय झा ने नामांकन दाखिल नहीं किया। 22 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा में दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अधूरा रहने के कारण रद कर दिया गया।

 इस प्रकार 20 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया। नामांकन पत्रों को वापस लेने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल निर्धारित है। नामांकन वापसी का समय बीतने के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। इस क्षेत्र में 06 मई को मतदान तथा 23 मई को मतगणना कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.