Move to Jagran APP

Delhi Assembly Election 2020: जानिए पटेल नगर के AAP विधायक का रिपोर्ट कार्ड, काम से कितना संतुष्ट है जनता

Delhi Assembly Election 2020 पटेल नगर के विधायक हजारी लाल चौहान के काम से कितने लोग संतुष्ट हैं और उन्होंने कितना काम किया है। इसका जागरण मे जायजा लिया।

By Mangal YadavEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 07:45 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 07:45 PM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: जानिए पटेल नगर के AAP विधायक का रिपोर्ट कार्ड, काम से कितना संतुष्ट है जनता

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव इस महीने या फरवरी में प्रस्तावित है। जिन विधायकों को जनता ने चुनकर भेजा था वे कितना काम किए और जनता उनसे कितना संतुष्ट है इस पर हम आपको रिपोर्ट दे रहे है। आज हम आपको पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

विधानसभा क्षेत्र- पटेल नगर

विधायक- हजारी लाल चौहान

उम्र- 71 वर्ष

शिक्षा- 9वीं

राजनीतिक दल- आम आदमी पार्टी

विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग स्टेशन की संख्या-163

कुल मतदाता- 196242

पुरुष मतदाता-107341

महिला मतदाता- 88899

अन्य-2

विधायक का प्रोफाइल

हजारी लाल चौहान पहले कांग्रेस में थे। वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव का भी पद संभाल चुके हैं। इससे पूर्व युवा कांग्रेस की कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अन्ना हजारे का आंदोलन के बाद आप के गठन होने पर वर्ष 2013 के चुनाव में आप को जिताने के लिए मदद की थी। लेकिन, वर्ष 2015 के चुनाव में पार्टी ने चौहान को मौका दिया। यहां से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृष्णा तीरथ हराया, हालांकि अब वह कांग्रेस में हैं। विधायक हजारी लाल चौहान ने निम्न उपलब्धियों का दावा किया है।

उपलब्धियां

  • इलाके में 80 फीसद खराब सड़कों का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी सड़कों को ठीक करने का कार्य चल रहा है।
  • पानी की समस्या हल करने के लिए कई जगह पाइप लाइन डलवाई है। कई जगह पुरानी लाइनों को बदलवाया गया है
  • क्षेत्र में 2000 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी
  •  सरदार पटेल अस्पताल में दवाइयां नि:शुल्क मिलती हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से अच्छी की है
  • 1000 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगवाई
  •  तीन स्कूलों में कमरों की वृद्धि की गई। जिससे कक्षाओं की संख्या बढ़ी है।
  •  दो स्कूल बन रहे हैं, जिससे लोगों को स्कूलों की नई इमारत मिलेगी
  • वाई फाई का सर्वे हो चुका है जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलेगी
  • विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाको में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया।

दावों का पोस्टमार्टम

  • यहां भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी। ईस्ट पटेल नगर से भाजपा के पार्षद रमेश कुमार ने विधायक के दावों गलत बताया और कहा कि वह क्षेत्र से ही गायब रहे।
  • पानी सबसे बड़ी जरूरत होती है, लेकिन न तो पानी समय पर आता है और न ही साफ पानी मिलता है।
  •  सीवर और पानी की लाइनें एक साथ डाली हुई हैं, जिससे इलाके में गंदे पानी की समस्या बरकरार है।
  •  पटेल नगर विधानसभा में यातायात जाम की समस्या है, जिस पर विधायक ने कोई काम नहीं किया।
  • इलाके में न कोई नया अस्पताल बना और न ही कोई नई डिस्पेंसरी बनी।
  •  इलाके में न कोई खेल परिसर हैं और न ही कोई नया कॉलेज बना है।
  •  प्रेम नगर, बलजीत नगर, पंजाबी बस्ती, आनंद पर्वत इलाके की सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि रोज दुघर्टनाएं होती हैं
  •  पटेल नगर विधानसभा में गलियों में बिजली और केबल के तार लटक रहे हैं।

जनता की राय

पटेल नगर के निवासी राजेश जेनिवाल ने कहा कि विधायक के काम से हम संतुष्ट हैं। इलाके में कई जगह लाइटें लगवाई हैं। इससे आपराधिक घटनाएं भी कम हुई है। वही, वह सड़कें भी बनवाई गई हैं, जो पिछले कई सालों से खराब थी। सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। विधायक ने अच्छे कार्य किए हैं।

वहीं स्थानीय निवासी राम नरेश का कहना है कि विधायक क्षेत्र में दिखाई नहीं देते। कोई काम नहीं हुआ है। साढ़े चार साल तक विधायक पूरी तरह गायब रहे हैं। हालांकि, कुछ स्कूलों और अस्पतालों में कार्य चल रहा है। लेकिन, यही काफी नहीं है। कई सड़कों की स्थिति खराब है।

फरीदपुर की शायना का कहना है कि स्कूल और अस्पतालों में सुधार देखने को मिलता है। फरीदपुर इलाके की कई सड़कें लंबे समय से खराब पड़ी थी। जिनमें सुधार हुआ है। इलाके में कई लोग हैं, जिनकों विधायक की मदद से रोजगार भी मिला है। विधायक अच्छा कार्य कर रहे हैं।

पटेल नगर के कैमउद्दीन ने बताया कि इलाके के स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। नए कमरे बने हैं। सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूल की तरह दिखाई देते हैं। साथ ही इलाके में कई चीजों में सुधार भी हुआ है। अस्पताल में सफाई व्यवस्था पहले से अच्छी हुई है। विधायक के काम से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं।

जनता ने कहा ऐसे हों हमारे विधायक

  • क्षेत्र की सभी समस्याओं पर ध्यान देते हों
  • दूसरे विभागों से सामजस्य बैठाकर जो जनता की समस्या का समाधान करा सकें
  • छवि साफ सुथरी व ईमानदार वाली होनी चाहिए
  • विधायक आसानी से उपलब्ध होना चाहिए
  • विधायक को चाहिए कि वह बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को कराएं।

ये भी पढ़ेंः  Delhi Assembly Election 2020: राजौरी गार्डन के विधायक का रिपोर्ट कार्ड, जानें क्या है जनता की राय

Delhi Assembly Election 2020: व्यापारियों का हब है सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र, जानें प्रमुख बातें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.