CG Chunav 2018: अपने पहले वोट के लिए मुंबई से जशपुर आईं तनिष्का
CG Chunav 2018: छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में जबदस्त उत्साह देखने को मिला। कुछ लोगों ने मुंबई, बेंगलुरू और वाराणसी से आकर वोट दिए।
जशपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में 72 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच, मतदाताओं की जागरूकता के कई उदाहरण सामने आ रहे हैं। बड़ी संख्या में उम्रदराज लोग मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे। और तो और कुछ लोगों ने बेंगलुरू, वाराणसी और मुंबई से आकर वोट दिया। ऐसी की कहानी है तनिष्का शर्मा की।
तनिष्का शर्मा जशपुर की रहने वाली है, लेकिन फिलहाल मुंबई में एक अंतराष्ट्रीय संस्था में काम कर रही हैं।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला द्वारा चलाए गए अभियान से प्रभावित होकर तनिष्का मुंबई से जशपुर आईं और मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहली बाद किया मताधिकार का प्रयोग
तनिष्का ने बीटेक-एमबीए की पढ़ाई की है। उन्होंने अपने शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 17 शासकीय कन्या महाविद्याल में अपने जीवन में प्रथम बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया। तनिष्का शर्मा ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से जशपुर में मतदान जागरूकता हेतु संचालित स्वीप कार्यक्रम के समाचार पढ़े और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला की पहल से प्रभावित हुई।
उन्होनें सोचा कि जब महिला कलेक्टर मतदाता जागरूकता हेतु जशपुर में स्वीप कार्यक्रम संचालित कर सकती है तो वो जशपुर आकर मतदान तो कर ही सकती हैं। इसी कारण उन्होने मुम्बई से जशपुर आकर मतदान करने का निर्णय लिया। मतदान उपरांत तनिष्का ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होने जीवन में प्रथम बार मतदान करने का अवसर मिला है। उन्हें काफी खुशी हो रही है,यह अवसर उन्हें जीवन भर याद रहेगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पढ़िए नईदुनिया.कॉम स्पेशल कवरेज
छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग में EVM खराब होने से आ रही परेशानी
82 वर्षीय महिला ने बेंगलुरु, 70 साल की नजमा ने बनारस से आकर किया वोट
यहां वोट करे रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, पढ़िए इनकी पूरी कहानी
रोचक है चंद्रपुर सीट पर मुकाबला, जूदेव की बहू संयोगिता है प्रत्याशी
EVM की खराबी बनी समस्या, जानिए कहां-कहां हुआ ऐसा
जहां हुआ था पत्थलगड़ी आंदोलन, वहां वोटिंग को उमड़े मतदाता
मायावती का इस सीट से है इमोशनल अटैचमेंट, झोंक दी थी पूरी ताकत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।