Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election: पश्चिम चंपारण की 9 सीटों पर राजद के 57 दावेदार, कांग्रेस के 95 उम्मीदवारों ने किया आवेदन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:24 AM (IST)

    पश्चिम चंपारण में राजद इस बार सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है जिसके लिए 57 दावेदारों ने आवेदन किया है। नौतन से सबसे ज्यादा 11 दावेदार हैं। वहीं कांग्रेस में 95 दावेदारों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है जिसमें नौतन से 18 हैं। पिछले चुनाव में एनडीए ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन राजद इस बार अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में है।

    Hero Image
    पश्चिम चंपारण की 9 सीटों पर राजद के 57 दावेदार। फाइल फोटो

    मनोज मिश्रा, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण में पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र एक सीट (लौरिया) से चुनाव लड़ने वाला राजद इस बार सभी नौ सीटों पर दावेदारी कर रहा। अब तक पार्टी के 57 टिकटार्थी सामने आए हैं।

    सभी ने हाईकमान में अपने-अपने बायोडाटा प्रस्तुत किए हैं। सबसे ज्यादा नौतन से 11 ने दावेदारी की है। लौरिया से नौ, वाल्मीकिनगर और नरकटियागंज से सात-सात, चनपटिया, बगहा व बेतिया से पांच, रामनगर से चार और सहयोगी माले के कब्जे वाली सीट सिकटा से भी चार की दावेदारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, आइएनडीआइए में राजद की सहयोगी कांग्रेस में भी दावेदार पीछे नहीं हैं। यहां तो 95 दावेदार सामने आए हैं। सबसे ज्यादा नौतन में 18 हैं। इसके अलावा नरकटिया में 17, चनपटिया में 14, बगहा 12 और रामनगर में 10 की दावेदारी है।

    पिछले चुनाव में कांग्रेस सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी और दूसरे नंबर पर रही। राजद सूत्रों के अनुसार, पार्टी की जिले की पांच सीट लौरिया, नरकटियागंज, रामनगर, वाल्मीकिनगर और नौतन सीट पर नजर है। वह इन सीटों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

    इधर, भाजपा में हर विधानसभा क्षेत्र में दो-तीन लोग टिकट के दावेदार हैं। जिले की नौ विधानसभा सीट पर करीब तीन दर्जन दावेदार हैं। जदयू की भी यही स्थिति है। हर सीट पर तीन-चार दावेदार हैं।

    2020 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण की आठ सीटों पर एनडीए ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भाजपा ने सात, जदयू ने एक सीट जीती थी। भाकपा माले ने एक सीट पर कब्जा जमाया था।

    चंपारण की राजनीति में जातीय समीकरण हमेशा निर्णायक रहा है। नौतन और लौरिया जैसी सीटों पर यादव, कुशवाहा और मुस्लिम वोटरों का बड़ा असर है, जिसे राजद अपने पक्ष में करना चाहता है।

    वहीं, वाल्मीकिनगर में कुशवाहा और महतो समुदाय, नरकटियागंज में अंसारी और अति पिछड़ा वर्ग तथा रामनगर में अनुसूचित जाति के मतदाताओं का गणित टिकट बंटवारे में अहम भूमिका निभा सकता है।

    दावेदारों ने बढ़ाई सरगर्मी

    राजद और कांग्रेस के दावेदारों की लंबी सूची ने स्थानीय स्तर पर चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। टिकट पाने की उम्मीद में नेता और उनके समर्थक गांव-गांव सक्रिय हो गए हैं। राजद कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश दिया जा रहा है कि इस बार पार्टी जिले की राजनीति में अपनी खोई जमीन हासिल करेगी।

    सूत्रों के अनुसार, जिले की चार सीटों पर राजद, तीन पर कांग्रेस व एक-एक सीट पर वाम दल तथा वीआइपी के लड़ने की संभावना है। राजद जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी कहते हैं कि सीट बंटवारे या उम्मीदवारी पर किसी तरह की बातें अभी जल्दी होगी।

    यह पार्टी हाई कमान से ही तय होना है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल कहते हैं कि प्रत्याशी का चुनाव प्रदेश संगठन की ओर से किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bihar Election से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- सरकार बनी तो बढ़ेगा एंबुलेंस कर्मियों का मानदेय

    यह भी पढ़ें- जीतनराम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन, कहा- 20 सीटें नहीं मिलीं तो 100 पर अकेले लड़ेगे चुनाव