Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीतनराम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन, कहा- 20 सीटें नहीं मिलीं तो 100 पर अकेले लड़ेगे चुनाव

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:39 PM (IST)

    जीतन राम मांझी ने अपने 81वें जन्मदिन पर कहा कि अगर उनकी पार्टी को एनडीए में 15-20 सीटें नहीं मिलती हैं तो वे 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए ने उन्हें सम्मान दिया है लेकिन पार्टी की मान्यता बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना पड़ सकता है।

    Hero Image
    जीतनराम मांझी ने बढ़ाई NDA की टेंशन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गयाजी। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने 81वें जन्मदिन पर बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी पार्टी को एनडीए में 15 से 20 सीटें नहीं मिलती हैं, तो वे मजबूरन 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे।

    गयाजी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने कहा कि विधानसभा में मान्यता प्राप्त पार्टी बने रहने के लिए कम से कम 8 सीटें जीतना या 6 प्रतिशत वोट पाना अनिवार्य है। इस संदर्भ में 15 से 20 सीटों की मांग पूरी तरह उचित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांझी ने कहा कि एनडीए ने हमेशा उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा दी है, और वे गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। उनकी प्राथमिकता एनडीए के साथ चुनाव लड़ने की है, लेकिन यदि ऐसा संभव नहीं हुआ, तो वे 100 सीटों पर उतरेंगे और 6 प्रतिशत वोट हासिल कर पार्टी की मान्यता बनाए रखेंगे।

    उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी को तेज करने का आह्वान किया और कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का एक मजबूत वोट बैंक है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

    मांझी ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, क्योंकि एक दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उनकी पार्टी को मान्यता प्राप्त दल का दर्जा नहीं मिला है।

    मनाया गया केंद्रीय मंत्री मांझी का जन्मदिन

    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की जन्मतिथि रविवार को केक काट कर मनाई गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में जन्मदिन का केक काटा गया।

    अनिल कुमार ने उन्हें दीर्घायु होने की शुभकामना देते हुए ईश्वर से आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर राजेश रंजन, विजय यादव, शशिरंजन, सूर्या सिंह राजपूत व अन्य नेता उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतनराम मांझी ने शंकराचार्य को बताया 'गंदा आदमी', कहा- टाइटल हटना चाहिए

    यह भी पढ़ें- केन्द्रीय मंत्री भी नहीं दूर कर सके बंगाली टोला स्कूल की बदहाली, जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करते हैं बच्चे