Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: जीतनराम मांझी ने शंकराचार्य को बताया 'गंदा आदमी', कहा- टाइटल हटना चाहिए

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 10:46 PM (IST)

    गया में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को गंदा आदमी कहा और उनके टाइटल को हटाने की मांग की। मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकियों को मारने का वादा पूरा किया। शंकराचार्य बिहार चुनाव में गोवंश संरक्षण के लिए प्रत्याशी उतारेंगे ताकि गो हत्या को रोका जा सके।

    Hero Image
    शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर मांझी का हमला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गयाजी। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को बोधगया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर टिप्पणी की।

    उन्होंने उन्हें “गंदा आदमी” बताते हुए कहा कि शंकराचार्य का टाइटल हटाना चाहिए। मांझी की यह प्रतिक्रिया तब आई, जब शंकराचार्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी की थी कि वे जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं।

    मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में आतंकियों को मारने का वादा किया था और इसे पूरा भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है।

    चंद्रमा के अंतिम छोर तक भारतीय विज्ञानियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मांझी ने कहा कि भारत आर्थिक व्यवस्था में तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है, लेकिन शंकराचार्य को ये उपलब्धियां नजर नहीं आतीं।

    बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर लड़ने की शंकराचार्य की घोषणा पर मांझी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री पर सवाल उठाना अनुचित है। मांझी ने स्पष्ट किया कि शंकराचार्य इस योग्य नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकराचार्य बिहार चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

    बता दें कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज बिहार विधानसभा चुनाव में गो प्रत्याशी खड़े करेंगे। इसे लेकर वे शुक्रवार को देर रात सीतामढ़ी पहुंच गए।

    उनके राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगिराज सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वामीजी गोवंश और गो माता के संरक्षण के लिए निरंतर अभियान चला रहे हैं।

    इस कड़ी में उन्होंने तय किया है कि इस मुद्दे को चुनाव से भी जोड़कर एक बेहतर जनमत तैयार कराया जाएगा, ताकि गो हत्या जैसे पापकर्म पूरे भारतवर्ष में प्रतिबंधित हो सके।

    सरकार का ध्यान खींचने के लिए विधानसभा चुनाव में एक मुद्दा बनाकर गो प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश की जाएगी। वे अपने दौरे के क्रम में गो भक्तों को संबोधित करने के साथ ही गो मतदाता भी बनाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में भरी हुंकार, कार्यकर्ताओं को बताया 'राजद' का मतलब

    यह भी पढ़ें- Bihar Election: ओवैसी बिगाड़ सकते हैं INDI अलायंस का खेल, AIMIM के इस कदम से वोटों में बिखराव तय