Move to Jagran APP

Assembly election 2020: राइफल शूटर राजश्री इस बार मतदान के लिए लोगों को करेंगी जागरूक, जिला प्रशासन ने चुना आइकॉन

अचार संहिता लागू होते ही जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। इस बार राइफल शूटर राजश्री को आइकॉन चुना गया है। वह भागलपुर शहर के लोगों को चुनाव की महत्ता बताएंगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिए रंगकर्मी अजय कुमार अटल को चुना गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sat, 26 Sep 2020 03:53 PM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2020 03:53 PM (IST)
भागलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्‍तर पर तैयारी जोरों पर है।

भागलपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव को लेकर आइकॉन का चयन शुक्रवार को कर लिया गया। राइफल शूटर राजश्री को शहरी क्षेत्र का आइकॉन चुना गया है। वहीं रंगकर्मी अजय कुमार अटल को ग्रामीण क्षेत्र का आइकॉन चुना गया। दिव्यांग खिलाड़ी विक्रम कुमार को दिव्यांग मतदाताओं का आइकॉन चुना गया। डीडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल ने यह चुनाव किया।

loksabha election banner

दो हॉल में होगी मतगणना, बड़े स्क्रीन पर होगा डिस्प्ले

भागलपुर। कोविड-19 को देखते हुए हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना दो-दो हॉल में होगी। एक हॉल में 14 की जगह इस बार सात टेबल बनाए जाएंगे। सभी टेबल पर शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। सीसी कैमरे की नजर में मतगणना होगी। मतगणना को बड़े से डिस्प्ले बोर्ड पर दिखा जाएगा। इससे टेबल के समक्ष भीड़ नहीं लगेगी।

मतदान केंद्रों पर कोरोना को लेकर दो बार जांच होगी। अगर किसी का तापमान बढ़ा हुआ पाया जाता है तो उसकी दोबारा जांच होगी। अगर दूसरी बार भी तापमान बढ़ा हुआ पाया गया तो उसे अंतिम घंटे मतदान करने के लिए दिया जाएगा।

च्वाइस करेंगे बुजुर्ग व विकलांग मतदाता

अगर बुजुर्ग व विकलांग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करना चाहते हैं तो उन्हें फॉर्म 12 भरकर निर्वाचन पदाधिकारी को जानकारी देनी होगी। नामांकन शुरू होने के पांच दिनों के अंदर यह कार्य कराना होगा। जो बुजुर्ग व विकलांग फॉर्म 12 भरकर देते हैं, उन्हें मतदान केंद्रों पर वोट देने की अनुमति नहीं मिलेगी। विकलांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

जिले में विधानसभा क्षेत्र : सात

मूल मतदान केंद्रों की संख्या : 2102

सहायक मतदान केंद्र : 1093

चलंत मतदान केंद्रों की संख्या : 30

कुल मतदान केंद्र 3195

पुरुष मतदाताओं की संख्या : 1152107

महिला मतदाताओं की संख्या : 1025915

अन्य मतदाताओं की संख्या : 90

80 वर्ष से उपर के मतदाता : 36706

विकलांग मतदाता : 11843

18 वर्ष के मतदाता : 22 हजार

प्रवासी बनें मतदाता : 2418

कुल मतदाताओं की संख्या 2178112

अधिकतम खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी : 28 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.