Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Towel पर क्‍यों बनी होती है खास पट्टी? 99% लोग नहीं जानते होंगे इसका इस्‍तेमाल

    हमारे रोजाना की लाइफस्‍टाइल में तौल‍िए का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। नहाने के बाद शरीर पोछने से लेकर क‍िचन में बार-बार हाथ पोछने तक तौल‍िए की बहुत जरूरत लगती है। आपने गौर क‍िया होगा क‍ि तौलिए के क‍िनारों पर एक पट्टी (towel strip purpose) बनी होती है। इसे डॉबी बॉर्डर कहा जाता है। ये केवल सजावट के लिए नहीं बल्कि इसे बनाने के पीछे कई कारण होते हैं।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 10 Apr 2025 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    तौल‍िए पर बनी खास पट्टी का क्‍या है इस्‍तेमाल?

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। Towel Strip Purpose: सभी घरों में तौल‍िए का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। वॉशरूम, रसाई या फ‍िर कमरे में भी तौल‍िए का इस्‍तेमाल जरूर होता है। ये हमारी लाइफ का अहम ह‍िस्‍सा बन चुका है। बाजारों में भी आपको महंगे से महंगे और सस्‍ते से सस्‍ते तौल‍िए म‍िल जाएंगे। सभी तौल‍िए नरम तो होते ही हैं, लेकि‍न आपने कभी ये नोट‍िस क‍िया है क‍ि तौल‍िए के दोनों स‍िरों पर एक खास तरह की पट्टी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पट्टी द‍िखने में तो ताैल‍िए से थोड़ी अलग होती है। चिकनी, सीधी और थोड़ी कसी हुई भी लगती है। अब सवाल ये उठता है कि ये पट्टी सिर्फ सजावट के लिए है या इसका कोई और मतलब भी है? दरअसल इन द‍िनों सोशल मीड‍िया X पर एक पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें तौलि‍ए पर बनी पट्टी या बॉर्डर को लेकर अलग-अलग प्रत‍िक्र‍िया देखने को म‍िल रही है। प्रत‍िक्र‍िया के अनुसार, आज हम आपको तौलिये पर बनी इस बॉर्डर के यूज के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    आपको बता दें क‍ि X (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर 'नैट मैकग्रैडी' (@natemcgrady) ने 14 मार्च को मजेदार अंदाज में पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा था, "क्या ये बॉर्डर जानबूझकर ऐसा बनाया जाता है ताकि तौलिया जल्दी सिकुड़ जाए और हमें नया खरीदना पड़े?" इस सवाल पर लोगों ने मजेदार जवाब दिए, लेकिन कुछ ने असली जानकारी भी शेयर की। इस पट्टी का यूज जानते हैं-

    क्या है डॉबी बॉर्डर?

    तौलिए के सिरों पर बनी इस पट्टी को "डॉबी बॉर्डर" कहा जाता है। यह एक विशेष प्रकार की बुनाई होती है जो तौलिए के किनारों पर देखने को म‍िलती है। यह बॉर्डर तौलिए के डिजाइन में एक खास लुक देता है।

    तौलिए को जल्दी फटने से बचाए

    अगर तौलिए के चारों तरफ ये पट्टी न हो तो वह कुछ ही वक्‍त में किनारों से उधड़ने लगेगा। ये पट्टी तौलिए की पकड़ को मजबूत बनाती है और उसे लंबे समय तक चलने लायक बनाती है।

    पानी सोखने में भी करे मदद

    तौलिए की ये पट्टी देखने में थोड़ी अलग लगती है लेकिन इसका असर साफ दिखता है। यह तौलिए की उस जगह को और मजबूत बनाती है जहां सबसे ज्‍यादा रगड़ होती है। इससे तौलिया शरीर से ज्यादा अच्छे से पानी सोख पाता है।

    तौल‍िए को देता है मजबूती

    हम तौलिए को हफ्ते में कई बार धोते हैं। कई बार तो मशीन में तेज स्पिन से वो फट भी सकता है। लेकिन ये पट्टी तौलिये को मजबूती देती है जिससे वह धोने के बाद भी खराब नहीं होता।

    तौलिए को म‍िलता है अच्छा और नया लुक

    तौलिए की ये पट्टी उसे देखने में भी अच्छा बनाती है। इससे तौलिया सादा नहीं बल्कि थोड़ा स्टाइलिश दिखता है। खासकर जब ये पट्टी किसी डिजाइन या लाइन के साथ आती है, तो तौलिया और भी सुंदर लगता है।

    यह भी पढ़ें: क्या सचमुच अनलकी है 13वां नंबर? किसी बिल्डिंग में नहीं होता ये फ्लोर, न ढूंढने पर मिलेगा कोई कमरा

    यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर छा रहा Ghibli Style Art तस्‍वीर का जादू, जानें क्या है ChatGPT का ये नया फीचर