चलती बाइक या कार के पीछे क्यों दौड़ पड़ते हैं कुत्ते? गारंटी है नहीं मालूम होगी इसकी असल वजह
आपने अक्सर देखा होगा कि गली-मोहल्ले के कुत्ते चलती बाइक कार या साइकिल के पीछे भौंकते हुए दौड़ने लगते हैं। कई बार तो यह इतना तेज होता है कि हादसे का डर भी लगने लगता है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि भला ऐसा क्यों होता है? बता दें इसकी एक-दो नहीं कई दिलचस्प वजहें हैं जो शायद आपको पहले नहीं पता होंगी।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि सड़क पर शांत बैठा कुत्ता, अचानक आपकी चलती बाइक या कार के पीछे क्यों दौड़ने लगता है और सिर्फ दौड़ता ही नहीं, बल्कि जोर-जोर से भौंकने भी लगता है।
यह नज़ारा हम सब ने देखा है, लेकिन क्या आप इसकी असल वजह जानते हैं? बता दें, यह कोई दुश्मनी नहीं, बल्कि कुत्तों की दुनिया के कुछ खास नियम हैं। आइए, जानते हैं इसके पीछे छिपे वो राज जो आपको हैरान कर देंगे।
जब गंध बन जाती है झगड़े की वजह
कुत्तों की नाक इंसान से कहीं ज्यादा ताकतवर होती है। वे दूर से ही सूंघ सकते हैं कि कौन उनके इलाके से होकर गुजरा है। जब आपकी गाड़ी किसी दूसरी जगह से आती है, तो उसके टायरों पर वहां मौजूद कुत्तों की गंध चिपक जाती है। जैसे ही गाड़ी किसी नए मोहल्ले में पहुंचती है, वहां के स्थानीय कुत्ते टायर पर मौजूद “बाहरी गंध” को पहचान लेते हैं।
उनके लिए यह एक चेतावनी जैसी होती है कि कोई बाहरी कुत्ता उनके इलाके में घुस आया है। यही वजह है कि वे तुरंत सतर्क हो जाते हैं और उस गाड़ी का पीछा करने लगते हैं, मानो अपनी “सरहद” की रक्षा कर रहे हों।
यह भी पढ़ें- आपका Pet Dog भी चाटता है आपका चेहरा, तो सिर्फ प्यार ही नहीं, बीमारियों का भी हो सकते हैं शिकार
पेशाब के जरिए करते हैं इलाके की निशानदेही
कुत्ते आमतौर पर गाड़ियों के टायरों पर पेशाब करते हैं। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि उनकी एक खास भाषा होती है। वे ऐसा करके वहां अपनी मौजूदगी की निशानी छोड़ते हैं। जब दूसरी गाड़ी उसी रास्ते से होकर गुजरती है, तो उन गंधों को पहचान कर स्थानीय कुत्ते समझ जाते हैं कि “यह इलाका अब उनके कब्जे में नहीं है।” इस तरह की गंधों से वे आक्रामक हो जाते हैं और फिर दौड़ पड़ते हैं उस गाड़ी के पीछे।
पुराना जख्म भी हो सकता है वजह
कभी-कभी मामला सिर्फ गंध का नहीं होता, बल्कि फीलिंग्स का भी होता है। कुत्ते सेंसिटिव जीव होते हैं। अगर किसी गाड़ी ने उनके साथी को चोट पहुंचाई हो या सड़क दुर्घटना में उसे मार दिया हो, तो वे उस गाड़ी को पहचान कर याद रख सकते हैं। अगली बार जैसे ही वैसी कोई गाड़ी उनकी नजरों में आए, वे तुरंत रिएक्शन देते हैं। शायद बदला लेने के लिए या गुस्से की वजह से।
चलती गाड़ी क्यों बनती है टारगेट?
कुत्ते आमतौर पर स्थिर चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जो चीज तेजी से हिल रही हो या दौड़ रही हो, वह उन्हें चुनौती जैसी लगती है। उनके शिकारी स्वभाव के कारण वे तेजी से भागती चीजों का पीछा करने लगते हैं। यही कारण है कि पैदल चल रहे व्यक्ति से उन्हें कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन बाइक या कार की आवाज और गति उन्हें सतर्क कर देती है।
क्या करें ऐसे हालात में?
- सबसे पहले, घबराएं नहीं और न ही स्पीड अचानक बढ़ाएं। इससे बैलेंस बिगड़ सकता है।
- अगर संभव हो तो धीरे-धीरे गाड़ी रोके और बिना किसी हरकत के कुछ सेकंड रुकें।
- कुत्ते अक्सर पीछा करते हैं, लेकिन हमला नहीं करते, जब तक उन्हें उकसाया न जाए।
- अपने इलाके के कुत्तों से मेलजोल बनाना भी एक उपाय हो सकता है, ताकि वे आपकी गाड़ी को पहचानने लगें।
यह भी पढ़ें- क्या आपका Dog भी देखता है टीवी? उसकी पसंद-नापसंद खोलती है Personality के दिलचस्प राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।