कभी सोचा है चौकोर न होकर गोलाकार ही क्यों होती हैं Airplane की खिड़कियां? दिलचस्प है इसका साइंस
Airplane से सफर करते वक्त खिड़की वाली सीट पर बैठकर बादलों को निहारना भला किसे पसंद नहीं होता? लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हवाई जहाज की खिड़कियां हमेशा गोलाकार ही क्यों होती हैं चौकोर क्यों नहीं (Why Airplane Windows Are Round)? बता दें इसके पीछे एक गहरा विज्ञान छिपा है जिसे जानने के बाद आप सचमुच हैरान रह जाएंगे।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम हवाई यात्रा करते हैं, तो सीट चुनने को लेकर अपनी-अपनी पसंद होती है। किसी को गैलरी वाली सीट चाहिए तो किसी को खिड़की के पास बैठना अच्छा लगता है। आसमान में उड़ते हुए बादलों के बीच से झांकना, सूरज की किरणों को निहारना या नीचे की दुनिया को देखना…
यह एक्सपीरिएंस वाकई यादगार होता है, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हवाई जहाज की खिड़कियां हमेशा गोलाकार या घुमावदार ही क्यों होती हैं (Why Airplane Windows Are Round)? कभी कोई कोना नजर नहीं आता, जैसे कि आम बस या ट्रेन की खिड़कियों में होता है। आइए जानते हैं कि आखिर हवाई जहाज की खिड़कियों को गोल ही क्यों बनाया जाता है और इसके पीछे कौन-से वैज्ञानिक कारण (Science of Airplane Windows) जिम्मेदार हैं।
दबाव को सहने में बेहतर
हवाई जहाज जब जमीन से ऊपर उड़ता है, तो बाहर की हवा का दबाव बहुत कम हो जाता है, जबकि अंदर केबिन का दबाव कंट्रोल रहता है। यह अंतर हर उड़ान में बार-बार होता है। गोल खिड़कियों की बनावट इस दबाव में बेहतर तरीके से काम करती है और टूटने-फूटने की आशंका कम होती है।
दरारें पड़ने का खतरा होता है कम
हवाई जहाज जब बहुत ऊंचाई पर उड़ता है, तो उसके ढांचे पर काफी दबाव पड़ता है। अगर खिड़कियां चौकोर होतीं, तो उनके कोनों पर यह दबाव ज्यादा होता और वहां से दरारें पड़ने की संभावना बढ़ जाती। गोल खिड़कियां इस दबाव को बराबरी से बांट देती हैं, जिससे जहाज की संरचना सुरक्षित रहती है।
यह भी पढ़ें- फ्लाइट का Emergency Door! क्यों है ये जरूरी और इस सीट पर बैठने के लिए किन बातों का रखें ध्यान?
लंबे समय तक रहती हैं टिकाऊ
हवाई जहाज के ढांचे को हर उड़ान में दबाव झेलना पड़ता है, जिससे समय के साथ मेटल कमजोर हो सकता है। गोल खिड़कियों की वजह से यह दबाव कम असर डालता है और पूरे जहाज की शेल्फ-लाइफ बढ़ जाती है। इससे मेंटेनेंस पर खर्च भी कम आता है और एयरलाइंस की लागत घटती है।
यात्रियों की सुरक्षा में अहम भूमिका
अगर किसी कारणवश हवाई जहाज की खिड़की डैमेज हो जाए, तो यह यात्रियों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। गोल खिड़कियों की मजबूत बनावट ऐसी आपात स्थितियों में ज्यादा सुरक्षित रहती है। यह सिर्फ एक डिजाइन नहीं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा का भी एक अहम हिस्सा है।
खूबसूरती और आराम का भी है संबंध
गोल खिड़कियां ना केवल वैज्ञानिक दृष्टि से बेहतर हैं, बल्कि देखने में भी ज्यादा आकर्षक लगती हैं। वे हवाई जहाज की गोल और एरोडायनामिक बनावट से अच्छी तरह मेल खाती हैं। यात्रियों को इनमें से बाहर देखना भी आसान और सुकून देने वाला एहसास होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।