Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 से 18 साल के बच्चे ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं दूसरी क्लास का चैप्टर, ASER रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 04:47 PM (IST)

    यह रिपोर्ट प्रथम फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है जिसमें 26 राज्यों के 28 जिलों में 14-18 आयु वर्ग के 34745 स्टूडेंट्स पर यह सर्वे किया गया है। तक पहुंच बनाई गई है। हालांकि इसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल नहीं है। इसके साथ ही इस लिस्ट में यह भी कहा गया है कि कक्षा 11वीं-12वीं के 55 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम को चुनते हैं।

    Hero Image
    14 से 18 साल के बच्चे ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं दूसरी कक्षा का पाठ: रिपोर्ट

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश में शिक्षा की स्थिति बयां करने के लिए समय-समय पर अलग-अलग रिपोर्ट्स जारी होती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक एनुअल स्टेटस आफ एजुकेशन रिपोर्ट रिलीज हुई थी, जिसमे कुछ बेहद हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए थे। इसके मुताबिक, 14-18 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग एक चौथाई स्टूडेंट्स दूसरी कक्षा के चैप्टर को भी ठीक ढंग से नहीं पढ़ पाते हैं। इसके साथ ही, कम से कम 42.7% छात्र-छात्राएं अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रिपोर्ट प्रथम फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसमें, 26 राज्यों के 28 जिलों में 14-18 आयु वर्ग के 34,745 स्टूडेंट्स पर यह सर्वे किया गया है। तक पहुंच बनाई गई है। हालांकि, इसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल नहीं है। इसके साथ ही, इस लिस्ट में यह भी कहा गया है कि कक्षा 11वीं-12वीं के 55 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राएं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम को चुनते हैं। इसके बाद साइंस और कॉमर्स का नंबर आता है

    ASER Report 2024: महज 5.6 फीसदी स्टूडेंट्स ही ले रहे हैं व्यावसायिक ट्रेनिंग

    ASER रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा गया है कि देश में केवल 5.6 प्रतिशत युवा ही फिलहाल में व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रहे हैं या अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं।

    AISHE Report: हायर एजुकेशन में दाखिला लेने में लड़कियां हैं आगे

    हाल ही में ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) की रिपोर्ट भी सामने आई थी। इसके मुताबिक, सर्वेक्षण में यह कहा गया है कि साल 2014-15 की तुलना में 2021-22 में महिला एससी छात्रों के नामांकन में 51% की वृद्धि (31.71 लाख) हुई है।

    यह भी पढ़ें: ASER: 11-12वीं के 55 फीसदी स्टूडेंट्स चुनते हैं ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम, 5.6 % युवा ही ले रहे हैं वोकेशन ट्रेनिंग

    यह भी पढ़ें: AISHE: हायर एजुकेशन में दाखिला लेने में लड़कों से आगे निकली लड़कियां, पिछले 8 सालों में इतना बढ़ा है नामांकन