Delhi News: आवारा कुत्तों के आतंक का एक और वीडियो वायरल, AAP के निवर्तमान पार्षद ने भाजपा पर साधा निशाना
Delhi News वीडियो में कुत्तों का एक झुंड एक बंदर पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। बेहद बेहद आक्रमक और खतरनाक अंदाज में कुत्ते द्वारा बंदर पर किए जा रहे इस हमले का वीडियो जहांगीरपुरी इलाके के मेट्रो अपार्टमेंट के पास का बताया जा रहा है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में कारोबारी महिला पर पिटबुल कुत्ते के हमले और नोएडा में कुत्ते के हमले में आठ माह के बच्चे की मौत के बाद इंटरनेट मीडिया में कुत्ते के आतंक का एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो को कई लोग ट्वीट कर रहे हैं। वीडियो में कुत्तों का एक झुंड एक बंदर पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है। बेहद बेहद आक्रमक और खतरनाक अंदाज में कुत्ते द्वारा बंदर पर किए जा रहे इस हमले का वीडियो जहांगीरपुरी इलाके के मेट्रो अपार्टमेंट के पास का बताया जा रहा है।
हालांकि यह वीडियो इसी साल मार्च महीने का है ।लेकिन नोएडा और दिल्ली में हुई हाल की घटनाओं के बाद लोग आवारा व पालतू कुत्तों के हमले को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि सरकारी तंत्र को जगाने के लिए इस तरह के वीडियो को इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित कर रहे हैं व ट्वीट के जरिये नगर निगम के अधिकारियों तक अपनी बातों को पहुंचा रहे हैं।
#आवारा कुत्तों का आतंक। pic.twitter.com/xgAvxNpXPV
— Sanjay kumar@Sanjaysalil (@sanjaysalil234) October 19, 2022
इस वीडियो को जहांगीरपुरी इलाके के निवर्तमान आप पार्षद अजय शर्मा ने भी ट्वीट किया है और भाजपा पर निशाना साधा है ।उन्होंने अपने ट्वीट में वीडियो को शेयर कर लिखा है कि भाजपा शासित नगर निगम का काम कुत्ते पकड़ने का है, लेकिन कुत्ते नहीं पकड़े जा रहे हैं । कुत्तों ने जहांगीरपुरी इलाके में कुत्ते को मार डाला है।
इधर जिस मेट्रो अपार्टमेंट के सामने का वीडियो बताया जा रहा है, वहां आज भी आवारा कुत्ते घूमते हुए नजर आ रहे हैं ।अपार्टमेंट के लोगों ने कहा कि कुत्तों को तुरंत पकड़ कर यहां से हटाना चाहिए।नोएडा में हुई घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं । इसी अपार्टमेंट में रहने वाले भाजपा के निवर्तमान पार्षद व उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष रहे विजय भगत ने कुत्ते को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कहीं है।
दूसरी तरफ बुराड़ी के संत नगर स्थित चंदन विहार, भगत कालोनी में भी आवारा कुत्ते घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं।
चंदन विहार के सिद्धार्थ रघुवंशी ने बताया कि देर रात कुत्ते सड़कों पर घूमते रहते हैं और आने जाने वाले लोगों पर भोंकते हैं ।कुत्ते पहले यहां कई लोगों को काट चुके हैं ।इसलिए नगर निगम को कुत्ते को पकड़ कर यहां से हटाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।