Delhi News: अवैध पटाखों की बिक्री पर दिल्ली पुलिस का छापा, 570 किलो पटाखों के साथ आरोपित गिरफ्तार
Delhi News पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री खरीद के खिलाफ उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने अभियान शुरू किया है। स्पेशल स्टाफ टीम इस पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। उत्तर-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मंगलवार रात को कन्हैया नगर इलाके के घर से 570 किलो पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने पटाखों को बेचने वाले एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।आरोपित की पहचान कन्हैया नगर के मोहित गुप्ता के रूप में हुई है। केशव पुरम थाने में प्राथमिकी कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटाखों की बिक्री और खरीद के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री, खरीद के खिलाफ उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने अभियान शुरू किया है। स्पेशल स्टाफ टीम इस पर कड़ी निगरानी बनाए हुए है। मंगलवार रात दस बजे स्पेशल स्टाफ टीम को कन्हैया नगर में अवैध पटाखों की बिक्री की जानकारी मिली थी।
ग्राहकों को पटाखों की डिलीवरी करते समय गिरफ्तार
आरोपित को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई।टीम में इंस्पेक्टर विजेंद्र नागर, एएसआइ विजय, हेड कांस्टेबल मंजीत, नरसी व कांस्टेबल इंद्राज शामिल थे।टीम ने कन्हैया नगर में जाल बिछाया व बैग में पटाखे लेकर आपूर्ति करने जा रहे मोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह गली में अपने ग्राहकों को पटाखों की डिलीवरी करने आया था।उसने अपने घर में पटाखे स्टोर करके रखे हुए हैं।
घर पर छापेमारी में 570 किलो पटाखें जब्त
उसने बीते वर्ष उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक डीलर से थोक में पटाखे खरीदे थे और घर में स्टोर कर लिए थे। उनमें से अधिकांश पटाखे आरोपित ने बीते वर्ष ही बेच दिए थे। बचे हुए पटाखों को वह अब बेच रहा था। पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो वहां से 570 किलो पटाखे बरामद हुए। पुलिस पटाखों को जब्त कर मामले में जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।