Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीख मांगने वाले बच्चों के लिए छोड़ी नौकरी, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Apr 2018 11:34 AM (IST)

    प्रधानमंत्री ने मन की बात में 15 बच्चों के साथ गीता कॉलोनी से सफर की शुरुआत का जिक्र करते हुए तारीफ की तो संस्था के सदस्य खुशी से गदगद हो उठे।

    Hero Image
    भीख मांगने वाले बच्चों के लिए छोड़ी नौकरी, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ

    नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में ऐसे युवाओं का जिक्र किया, जिन्होंने भीख मांग रहे बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई। ऐसे बच्चों को साक्षर बनाने के लिए एक युवा ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी, जिसकी प्रधानमंत्री ने खुले मन से तारीफ की। यह संस्था है 'सेव चाइल्ड बेगर' और इसके बैनर तले कई युवा आज बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा

    दरअसल, वर्ष 2015 में दिल्ली विश्वद्यालय में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों ने नि:शुल्क शिक्षा देने के सफर की शुरुआत गीता कॉलोनी की झुग्गियों में रहने वाले 15 बच्चों से की थी। आज वही युवा दिल्ली में अलग-अलग 12 जगहों पर दो हजार से अधिक बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। अब तक प्राथमिक शिक्षा देकर करीब 200 बच्चों को स्कूल में दाखिला करा चुके हैं।

    मदद को आगे आए लोग

    प्रधानमंत्री ने मन की बात में 15 बच्चों के साथ गीता कॉलोनी से सफर की शुरुआत का जिक्र करते हुए तारीफ की तो संस्था के सदस्य खुशी से गदगद हो उठे। 'सेव चाइल्ड बेगर' नाम की संस्था के संस्थापक कुंदन कांसकर ने बताया कि वह जिस समय कॉलेज जाते थे तो कई बच्चे सड़कों पर भीख मांगते नजर आते थे। इस नजारे ने उन्हें झकझोर कर रख दिया। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऐसे बच्चों को शिक्षा देने की की ठानी और 2015 से वे नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं। इस समय 250 युवा इस काम से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री से तारीफ मिलने के बाद अब स्थानीय समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. वीके मोंगा ने भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

    बच्चों को पढ़ाने के लिए छोड़ दी नौकरी

    सेव चाइल्ड बेगर नाम की संस्था के संस्थापक कुंदन कांसकर ने बताया कि वह मूलरूप से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं और पिता मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि वह 10 वर्षों से शकरपुर के स्कूल ब्लॉक में किराए पर रहते हैं और डीयू से पत्राचार से बीकॉम किया है। 2013 में वह नौकरी कर रहे थे, लेकिन समय नहीं मिल पाने के कारण बच्चों को शिक्षा नहीं दे पा रहे थे। इसलिए नौकरी छोड़ दी। 2015 से पहले वह खुद जगह-जगह जाकर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते थे। बाद में अन्य युवाओं का साथ मिलने के बाद वह वकालत की तैयारी के साथ बच्चों को शिक्षित भी कर रहे हैं।

    पीएम ने बढ़ाया उत्साह

    कुंदन ने मन की बात पर कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हम जैसे युवाओं के कार्यों पर नजर रखकर सराहना करते हैं। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से प्रशंसा सुनकर संस्था के सदस्य खुश हैं और प्रधानमंत्री को यकीन दिलाना चाहते हैं कि अब दोगुनी क्षमता से बच्चों को शिक्षित करेंगे। 

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस की 'जन-आक्रोश रैली' में दो गुटो में बंटे नजर आए कार्यकर्ता, दिग्गजों ने दिखाई ताकत