Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: महिला और तीन युवकों ने युवती को बनाया बंधक, मुंह पर लगाया टेप; जब घर लौटा परिवार तो हालात देख रह गए दंग

    By Dhananjai MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 06:10 PM (IST)

    Delhi Crime News दिल्ली के चांदनी चौक स्थित एक घर में बृहस्पतिवार दोपहर युवती को बंधक बनाकर बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान युवती घर में अकेली थी। मामले में उत्तरी जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने लूटपाट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। वारदात को एक महिला समेत चार बदमाशों ने अंजाम दिया है।

    Hero Image
    युवती को घर में बंधक बना 12 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक स्थित एक घर में बृहस्पतिवार दोपहर युवती को बंधक बनाकर बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के दौरान युवती घर में अकेली थी। मामले में उत्तरी जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने लूटपाट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को एक महिला समेत चार बदमाशों ने अंजाम दिया है। खास बात यह है कि बदमाश गहनों को छोड़कर सिर्फ नकदी लूट कर ले गए हैं। वारदात को सुलझाने के लिए जिले की स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीम भी लगाई गई है।

    लहंगे की दुकान चलाता है पीड़ित

    पुलिस के मुताबिक, कूचा रहमान इलाके में सरवन हुसैन अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं। सरवन की इलाके में लहंगे की दुकान है और बड़ी बेटी सामिया शादीशुदा है, लेकिन ससुराल से विवाद होने के चलते वह पिता के पास ही रहती हैं।

    घर पर अकेली थी बड़ी बेटी

    सरवन हुसैन हमेशा की तरह बृहस्पतिवार को अपनी दुकान पर चले गए थे। दोपहर में उनकी पत्नी बच्चों को स्कूल से लाने के लिए दरियागंज गई हुई थीं। इस दौरान घर पर सामिया अकेली थी। इसी बीच एक महिला ने दरवाजा खटखटाया तो सामिया बाहर निकली।

    महिला के साथ जबरन घर में घुसे तीन युवक

    महिला जबरन घर में घुस गई और उसके पीछे तीन युवक भी आ गए। उन्होंने धमकाकर युवती के हाथ-पैर और मुंह में टेप बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने घर के एक कोने में बनी आलमारी से नकदी निकाल ली, लेकिन गहने छोड़ दिए।

    पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज

    बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद सरवन की पत्नी आईं तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिले हैं, जिसमें कुछ संदिग्ध दिखें हैं।

    ये भी पढ़ें- Delhi: हिंदू कॉलेज के Boys Hostel के साथ छात्रों की यादें भी होंगी जमींदोज, इम्तियाज अली बोले- मैं आखिरी बार तुम्हें...

    वारदात में पीड़ित के जानकार के हाथ होने की संभावना है, क्योंकि नकदी और गहने ऐसी जगह पर रखे गए थे, जहां बिना सटीक जानकारी के कोई पहुंच नहीं सकता था।

    ये भी पढ़ें- इंग्लैंड और अफगानिस्तान मैच के लिए LN अस्पताल ने टीम भेजने से किया इनकार, कहा- स्टेडियम स्टाफ का बर्ताव ठीक नहीं