Delhi Schools Reopen: सर्दी की छुट्टियां खत्म, आज से खुले दिल्ली के सभी स्कूल; इन विद्यालयों का बदला समय
Delhi Schools Reopening दिल्ली के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल गुरुवार से खुल रहे हैं। शीतकालीन अवकाश 15 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। ठंड और कोहरे को देखते हुए कई स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया है। कुछ स्कूल एक घंटे देरी से खुलेंगे। 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जल्द शुरू होंगी और बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी स्कूल आज से खुल जाएंगे। इन स्कूलों में एक से 15 जनवरी 2025 तक का शीतकालीन अवकाश बृहस्पतिवार को समाप्त हो रहा है। हालांकि ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए कई स्कूलों ने स्कूल के समय में परिवर्तन किया है।
कई स्कूल प्रधानाचार्यों ने कहा कि वो स्कूल एक घंटा देरी से खोलेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं भी स्कूल खुलने के कुछ दिन बाद से शुरु हो जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर भी विद्यार्थियों को तैयारी कराई जाएगी।
सर्दी को देखते हुए ये स्कूल एक घंटा देरी से खुलेंगे
आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या वीना मिश्रा ने कहा कि कोहरे और सर्दी को देखते हुए स्कूल को एक घंटा देरी से खोला जाएगा। पहले स्कूल का समय साढ़े सात बजे होता था, लेकिन अब साढ़े आठ से दोपहर दो बजे तक स्कूल खोला जाएगा।
होली ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन अजय अरोड़ा ने कहा कि स्कूल बृहस्पतिवार से सभी कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए स्कूल का समय सुबह आठ से दोपहर एक बजे रखा है।
एवरग्रीन स्कूल सुबह नौ बजे खुलेगा और दोपहर तीन बजे होगी छुट्टी
वसुंधरा एंक्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका गुलाटी ने कहा कि ठंड में विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए स्कूल सुबह नौ बजे खुलेगा और दोपहर तीन बजे छुट्टी होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।