UP Schools Reopen: नोएडा में आज से खुलेंगे 1 से आठ तक के सभी स्कूल, DM ने दिया आदेश
Noida Schools Reopen नोएडा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते बंद चल रहे कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बुधवार 15 जनवरी से फिर से खुल जाएंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले कड़ाके की ठंड के कारण कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले के कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बुधवार से सुबह नौ बजे से खुलेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार के मुताबिक, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के अंतर्गत संचालित स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बताया 15 जनवरी से सुबह 9 बजे से कक्षाएं संचालित होंगी। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। इससे पहले नोएडा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 3 जनवरी से छुट्टियां घोषित कर दी गई थी।
यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर बनाई गई, जैसे-जैसे विषय में जानकारी उपलब्ध होती रहेगी, खबर अपडेट की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।