Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP School Closed: कड़ाके की ठंड के चलते गाजियाबाद में 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल; DM ने दिया आदेश

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 05:53 PM (IST)

    कड़ाके की ठंड के चलते गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन करें। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इसे लागू किया गया है।

    Hero Image
    गाजियाबाद में बंद रहेंगे 18 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में सर्दी के चलते कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बोर्ड से संबंद्ध स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। सभी स्कूलों काे आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। आदेश का पालन नहीं होने पर स्कूल कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद भी सर्दी कम नहीं हुई। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 18 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की तिथि बढ़ा दी है।

    यह आदेश सभी स्कूलों पर होगा लागू

    यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। सीबीएसई, आइसीएसई, वित्त विहीन, शासकीय और अशासकीय स्कूल भी इस आदेश के दायरे में रहेंगे। वहीं आदेश के बाद भी कुछ स्कूल खोले जाते हैं। यदि कोई स्कूल खोला जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी।

    आदेश के बाद भी खुल रहे स्कूल

    बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद भी जिले में कुछ निजी स्कूल खुल रहे हैं। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं। आदेश के बाद विभाग द्वारा निगरानी नहीं की जाती है। जिस वजह से यह आदेश केवल कागजी बनकर रह जाता है। अभिभावक काफी समय मांग कर रहे हैं कि जो स्कूल आदेश का उल्लंघन करते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए।