Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का बदलेगा नाम? ग्रामीणों का प्रदर्शन तेज, बताई अपनी मांग

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:01 PM (IST)

    द्वारका स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर भरथल गांव के नाम पर करने की मांग को लेकर पालम 360 के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि मेट्रो भरथल गांव की जमीन पर है और सरकार ने जबरन कम कीमत पर जमीन ली है लेकिन गांव की पहचान नहीं छीन सकती। प्रदर्शनकारियों ने म्यूटेशन की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की भी मांग की।

    Hero Image
    दिल्ली के यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग। फाइल फोटो

    जागरण संवाददता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का नाम बदला जाए, इस मांग को लेकर पालम 360 के बैनर तले मेट्रो स्टेशन के नजदीक की ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पालम 360 के प्रधान चौ सुरेंद्र सोलंकी व कई अन्य लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यशोभूमि मेट्रो का नाम भरथल गांव के नाम पर किया जाए क्योंकि यह मेट्रो भरथल गांव की जमीन पर है। सरकार ने भरथल गांव की जमीन भले ही गांव वालों से जबरन औने पौने भाव में लिया लेकिन गांव की पहचान नहीं छीन सकती।

    आखिरी सांस तक मजबूती से लड़ा जाएगा अस्तित्व की लड़ाई

    ऐसा होने हरगिज नहीं दिया जाएगा। भरथल हो या कोई अन्य गांव, देहात अपने अस्तित्व के लिए आखिरी सांस तक मजबूती से लड़ेगा। यह कहा गया कि गांव की जमीनों पर सभी सरकारी संस्थान बनते हैं, मेट्रो, हाईवे, एयरपोर्ट बनते हैं और गांवों का ही नाम वहां से गायब कर दिया जाता है।

    ऐसा एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। इस दौरान एक बार फिर म्यूटेशन की प्रक्रिया को फिर से आरंभ और आसान करने की मांग उठाई गई।

    यह भी पढ़ें: उपराज्यपाल ने नशे के खिलाफ छेड़ी जंग, तीन साल में राजधानी को नशा मुक्त करने का करने का लक्ष्य

    यह भी पढ़ें: Delhi News: अरविंद केजरीवाल से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता