Delhi News: अरविंद केजरीवाल से मिले हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण समारोह का दिया न्योता
Delhi News झारखंड में चुनाव जीतने के बाद हेमंत सोरेन ने आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। यह मुलाकात केजरीवाल के घर पर हुई। इस दौरान सोरेन ने AAP चीफ को 28 नवंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पद की शपथ में शामिल होने का न्योता दिया। वहीं दिल्ली में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। हेमंत सोरेन आज यानी मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन आज दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर आए।
इस दौरान हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह के लिए अरविंद केजरीवाल को न्योता भी दिया। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
बता दें कि हाल में झारखंड में हुए चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी ने जीत हासिल की है। अब हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।
28 नवंबर को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
बता दें कि हेमंत सोरेन 28 नवंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खास बात यह है कि हेमंत अकेले ऐसे नेता बन जाएंगे जो राज्य की चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
सामान्य तौर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में करने की परंपरा है, लेकिन इस बार सत्तारूढ़ क्षेत्रीय दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जीत बड़ी है और समर्थकों के साथ-साथ कैडरों का उत्साह भी बढ़ाने वाली है। यही कारण है कि इस मौके को खास बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है।
हेमंत सोरेन ने केजरीवाल को दिया न्योता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर आकर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच हाल में संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव और देश की राजनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई।
इस दौरान हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केजरीवाल को सपत्नी शामिल होने का न्यौता दिया।
केजरीवाल ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि जिस तरह से हेमंत को जेल में डाला गया, फिर वो जेल से वापस आए, इतना संघर्ष किया और चुनाव लड़ा, यह हम सब के लिए प्रेरणादायी है।बृहस्पतिवार को उनके शपथ ग्रहण में हम लोग जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि अगले पांच साल उनके बहुत शुभ हों। जैसे वह झारखंड के विकास के लिए खूब काम करते आए हैं, वैसे ही अगले पांच साल विकास की यात्रा जारी रहे।
यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे नाराज या नहीं, शिवसेना ने बताया; केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी व अमित शाह को उनके बारे में सोचना चाहिए
इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर उनसे मिलने आया हूं। सभी को पता है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद अब आएनडीआई गठबंधन की नई सरकार का गठन होना है। शपथ ग्रहण आगामी 28 नवंबर को होगा। इसी कार्यक्रम को लेकर मैं दिल्ली के दौरे में हूं। गठबंधन के साथियों को हम लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।