Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इस बार किसकी बनेगी सरकार? लोगों के बीच में इन नामों और दलों को लेकर चर्चा जोरों पर

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 09:17 PM (IST)

    delhi vidhan sabha chunav 2025 पश्चिमी दिल्ली में मतदान के बाद हार-जीत को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। उत्तम नगर में त्रिकोणीय मुकाबला मटियाला में आप और भाजपा के बीच टक्कर द्वारका में तीनों दलों के प्रत्याशियों को जनता ने मौका दिया हरिनगर में निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लों भी मायने रखती हैं। इस लेख में पढ़िए की दिल्ली के लोग चर्चाओं के दौरान क्या कुछ कयास लगा रहे हैं।

    Hero Image
    मतदान के बाद अब इलाके में हार जीत को लेकर लोगों की अपनी अपनी राय। फाइल फोटो

    गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली। मतदान के बाद अब हार-जीत को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। जीत किसकी होगी, कौन हार रहा है, कहां कहां कांटे की टक्कर है, कौन आसानी से जीत रहा है, किसे पूरी तरह नकार दिया गया है... बृहस्पतिवार ऐसे तमाम सवालों पर लोगों ने जबरदस्त चर्चा की। पार्क, गली, चौक, बाजार हर जगह चर्चाओं का दौर चलता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले उत्तम नगर चलते हैं। उत्तम नगर विधानसभा में बृहस्पतिवार पूरे दिन हार-जीत को लेकर कयासों का जबरदस्त दौर चल रहा है। इस सीट पर अधिकांश लोगों की राय है कि यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर भाजपा, आप या कांग्रेस में किसकी जीत होगी, इसे लेकर लोग निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।

    लोगों का कहना है कि यहां तीनों में कांटे की टक्कर है। कांग्रेस ने यहां जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है। ऐसे में अन्य सीटों की तरह यहां भाजपा या आप की जीत को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस सीट हर मोहल्ले में तीनों ही पार्टी के समर्थक हैं। लेकिन एक बात सभी लोग मानते हैं कि आप या भाजपा की हार जीत में कांग्रेस के गणित का अहम रोल होगा।

    उत्तम नगर से थोड़ी दूर मटियाला विधानसभा क्षेत्र के द्वारका सेक्टर 6 स्थित पार्क में बैठी महिलाओं का कहना था कि आप व भाजपा के बीच जबरदस्त टक्कर है। आपकी नजर में जीत किसकी होगी। इस पर महिलाओं की राय बंटी थी। कुछ ने भाजपा तो कुछ न आप की जीत की संभावना जताई। लेकिन उपनगरी के लोग इस बात को लेकर एकमत हैं कि खुद सांसद कमलजीत सहरावत मटियाला विधानसभा क्षेत्र की हैं तो इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है।

    इससे भी बड़ी बात है कि यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली कर चुके हैं। लेकिन इससे आप का पलड़ा कम हो रहा है, यह भी लोग नहीं मानते हैं। यहां आप प्रत्याशी सुमेश शौकीन को भी लोग मजबूत प्रत्याशी मानते हैं। वे यहां विधायक भी रह चुके हैं। अधिकांश लोगों की राय में यहां आप व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। द्वारका से थाेड़ी दूर सागरपुर स्थित नगर वन पार्क में लोग द्वारका विधानसभा क्षेत्र में हार जीत को लेकर गुणा भाग करते नजर आए।

    आप, भाजपा या कांग्रेस किसके हाथ जीत लगेगी। यहां भी गणित का प्रश्न अनसुलझा रहा। आखिर क्यों? सागरपुर निवासी मोहन सिंह का कहना था कि यहां तीनों दलों के प्रत्याशियों को जनता ने मौका दिया। भाजपा के प्रत्याशी, कांग्रेस के प्रत्याशी व आप के प्रत्याशी तीनों ही विधायक रह चुके हैं। लेकिन तीनों के कार्यकाल में समस्याओं का समाधान जिस रफ्तार में होना चाहिए, वह नहीं हुआ। ऐसे में यहां प्रत्याशी के बजाय पार्टी को लोगों ने वोट दिया। जिस पार्टी की विचारधारा, संकल्प लोगों को पसंद आई, उसे वोट किया गया।

    सागरपुर से निकलकर आप जैसे ही पंखा रोड पार कर सड़क के दूसरे हिस्से पहुंचते हैं, आप हरिनगर विधानसभा क्षेत्र में खुद को पाते हैं। यहां भी चुनावी चर्चा जोरों पर नजर आती है। जनकपुरी डी ब्लाक में बैठे कुछ लोगों का कहना था कि यहां मुकाबले में आप, भाजपा, कांग्रेस के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमारी ढिल्लों भी मायने रखती है। उन्हें भी आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने भी अपनी बात जनता के बीच जबरदस्त तरीके से पहुंचाई है।

    ऐसे में यहां कोई अप्रत्याशित नतीजे आ जाएं तो आश्चर्य नहीं। अप्रत्याशित अगर नहीं भी हो तो किसी भी प्रत्याशी की हार या जीत में राजकुमारी ढिल्लों द्वारा हासिल वोट का कुछ न कुछ योगदान जरूर होगा। जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां चर्चा में लोग भाजपा के आशीष सूद को तरजीह देते हैं। लोगों का कहना है कि आशीष सूद की प्रचार की रणनीति सबसे बेहतर रही।

    लेकिन आप प्रत्याशी को भी लोग कम नहीं आंकते। लोगों का कहना है कि इस बार चुनाव में आप के समर्थक ने बोलने से ज्यादा मतदान पर भरोसा किया। ऐसे में आप को भी कम नहीं आंकना चाहिए। रही बात कांग्रेस की तो यहां के लोगों का कहना था कि कांग्रेस की प्रत्याशी ने अपनी अच्छी उपस्थिति दर्शाई है। मुकाबले में वह भी है।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav: 17 जगह और 70 स्ट्रॉन्ग रूम... EVM के बाहर कड़ा पहरा; पढ़ें कैसे हैं दिल्ली पुलिस के इंतजाम

    comedy show banner