Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं अवध ओझा? जिन्होंने दिल्ली चुनाव से पहले थामा AAP का दामन

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 12:58 PM (IST)

    Avadh Ojha News दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने सोमवार यानी 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए। इस दौरान ओझा ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी की सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है।

    Hero Image
    अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मोटिवेशनल स्पीकर और कोचिंग के कारोबार से जुड़े अवध ओझा (Avadh Ojha) ने सोमवार यानी दो दिसंबर को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। दिल्ली चुनाव से पहले उन्होंने अचानक आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर सभी को चौंका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवध ओझा की फाइल फोटो सौ.- सोशल मीडिया। 

    AAP ने शिक्षा के क्षेत्र में किया काफी काम- अवध ओझा

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। अरविंद केजरीवाल ने ओझा को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा कि अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा नाम हैं। वहीं, अवध ओझा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है, उससे प्रभावित होकर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।

    अवध ओझा कौन हैं?

    अवध ओझा ने 2005 में ही इतिहास विषय में विशेषज्ञता के साथ अपने शिक्षण करियर की शुरुआत की थी। यू ट्यूब चैनल ‘रे अवध ओझा’ ने उनकी लोकप्रियता का मार्ग प्रशस्त किया, जिसके नौ लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और शिक्षा और प्रेरणा के बारे में 800 से ज़्यादा वीडियो हैं। जैसे-जैसे उनका नाम बढ़ती संख्या में लोगों तक पहुंचा, उनका प्रभाव यू ट्यूब से आगे भी बढ़ता गया, जहां यूएन अकादमी जैसे प्रमुख शैक्षिक प्लेटफॉर्म ने उनकी सामग्री को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल किया। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने वंचित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं।

    ये भी पढ़ें-

    आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता; बोले- देश को बड़ा फायदा होगा

    Delhi Election 2025: विधायक जी की टिकट खतरे में! AAP के कई MLAs के चेहरे की उड़ी रंगत

    कोविड के दौरान मिली खूब लोकप्रियता

    कोविड-19 महामारी के दौरान, जब ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं, तो उन्होंने यूट्यूबर पर शिक्षा को लेकर कई वीडियो शेयर किए। इससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान यूट्यूबर पर ऐतिहासिक घटनाओं, भू-राजनीतिक रुझानों और समसामयिक मामलों पर वीडियो कंटेंट बनाया।

    अवध ओझा की शैक्षणिक योग्यता

    ओझा के पास कई शैक्षणिक योग्यताएं हैं, जिनमें इतिहास में कला स्नातक, हिंदी साहित्य में कला स्नातकोत्तर, विधि स्नातक (एलएलबी), दर्शनशास्त्र स्नातकोत्तर (एमफिल) और हिंदी साहित्य में डाक्टर ऑफ फिलासफी (पीएचडी) शामिल हैं।