Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: विधायक जी की टिकट खतरे में! AAP के कई MLAs के चेहरे की उड़ी रंगत

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:30 AM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में तीन विधायकों के टिकट काट दिए। इससे बाकी विधायक भी अपनी दावेदारी को लेकर डरे हुए हैं। पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने विधायकों की शिकायतें पार्टी नेतृत्व से कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि विधायक ने इलाके में काम नहीं कराया है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप नेता मनीष सिसोदिया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा अपने तीन विधायकों के टिकट काट देने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पास अपने विधायकों की शिकायतें अचानक बढ़ गई हैं, अब विधायक से नाराज कार्यकर्ताओं को लग रहा है कि उनके विधायक की भी टिकट कट सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कोई कह रहा है कि विधायक ने इलाके में काम नहीं कराया है तो कोई कह रहा है कि विधायक का व्यवहार बिल्कुल ठीक नहीं रहा है, कुछ अन्य तरह की शिकायतें कर रहे हैं। वे यह तर्क दे रहे हैं कि वर्तमान विधायक को फिर से उतारा गया तो हम सीट हार जाएंगे। कई स्थानों पर विधायक के साथ रहे लोग ही अब उनकी चुगली लगा रहे हैं।

    'पार्टी में मुझे लेकर क्या माहौल है?'

    ऐसे में आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायकों के चेहरे की रंगत उड़ी हुई है। ऐसे विधायक भी पार्टी नेताओं से टोह ले रहे हैं कि उन्हें लेकर पार्टी में माहौल क्या है? इसके साथ ही विधायकों ने भी अपने-अपने इलाकों में जनता से मेलजोल बढ़ा दिया है।

    सीएम आतिशी के साथ AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

    रास्ते से आते-जाते ले रहे लोगों का हाल

    अब सड़क से गुजरते हुए भी बीच-बीच में रुक कर लोगों का हालचाल पूछ रहे हैं, लोगों को सलाह दे रहे हैं कि मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लें, वोट कट गया है तो उसे बनवा लें, अपने बच्चों के भी वोट बनवाएं। इसके साथ ही वे महिलाओं को भी सलाह दे रहे हैं कि अपना वोट जरूर बनवा लें क्योंकि महिला सम्मान राशि उसे ही मिलेगी जिसके पास मतदाता पहचान पत्र होगा।

    ये भी पढ़ें-

    11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है AAP

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर फरवरी 2025 में चुनाव होने प्रस्तावित हैं। ऐसे में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही 21 नवंबर को 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

    दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आप

    आम आदमी पार्टी को बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में दिल्ली में चुनाव लड़ना रास नहीं आया। अब आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि दिल्ली में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गठबंधन की अटकलों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया।