Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता; बोले- देश को बड़ा फायदा होगा

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 11:35 AM (IST)

    शिक्षक अवध ओझा (Avadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने अवध ओझा को पार्टी में शामिल कराया। अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने के साथ ही उनके चुनाव लड़ने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल उन्हें जो जिम्मेदारी देंगे उसे वह निभाएंगे।

    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा (Avadh Ojha) को पार्टी में शामिल कराया।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षक अवध ओझा (Avadh Ojha) को पार्टी में शामिल कराया। उनके लंबे समय से पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। अवध ओझा मोटिवेशनल स्पीकर हैं और यूपीएससी के अभ्यर्थियों को पढ़ाते हैं। उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से छात्रों में एक अलग पहचान बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी में शामिल कराने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में काफी अतुलनीय है। उनके पार्टी में शामिल से देश का बड़ा फायदा होगा। उनके आने से पार्टी को भी मजबूती मिलेगी।

    अवध ओझा के आने से शिक्षा को मिलेगी मजबूती: केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी पार्टी में जब भी कोई शामिल होता है तो हम कहते हैं कि हमारी पार्टी मजबूत होगी, मगर अवध ओझा के आने से हम कह सकते हैं कि इससे शिक्षा मजबूत होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरने के बारे में पूछे जाने पर ओझा ने कहा कि मैं अब आम आदमी पार्टी का हिस्सा हूं। आम आदमी पार्टी जो निर्देश देगी उसके तहत काम करूंगा।

    राजनीति में आकर शिक्षा के लिए करूंगा काम: अवध ओझा

    अवध ओझा ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है। उससे प्रभावित होकर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करना ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।

    यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर बनाई गई, जैसे-जैसे विषय में जानकारी उपलब्ध होती रहेगी, खबर अपडेट की जाएगी।