Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    द्वारका रैली में PM मोदी का स्वागत करने वाली ये चार महिलाएं कौन? प्रधानमंत्री ने जनता से कर दी बड़ी अपील

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:23 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्वारका रैली में भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने दिल्ली के विकास से जुड़ी भावी योजनाओं को साझा किया और जनता से समर्थन मांगा। लोगों ने उत्साह से नारे लगाए और मोदी को अपना प्रणाम पहुंचाने का वादा किया। रैली में यमुना नदी के पुनर्जीवन वाटर मेट्रो और द्वारका के विकास पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों को उठाकर लोगों का दिल जीत लिया।

    Hero Image
    Dwarka PM Modi Rally: बोली जनता, घर घर पहुंचाएंगे मोदी का प्रणाम। फोटो जागरण

    गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली।delhi election 2025: द्वारका में भाजपा की विकसित दिल्ली संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में दिल्ली के विकास से जुड़ी भावी योजनाएं लोगों से साझा कर रहे थे, तब उन्होंने मंच के सामने मौजूद भीड़ से पूछा ‘भरोसा है’, लोगों ने उत्तर में कहा ‘हां’। मोदी ने फिर पूछा ‘कौन करेगा’, जनता बोली ‘मोदी’,‘मोदी’, ‘मोदी’, ‘मोदी’।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तरफ जब मोदी मोदी (PM Modi) की आवाज गूंज रही थी, तब मोदी बोले, ‘नहीं, आपका वोट करेगा’। भाषण की समाप्ति के समय प्रधानमंत्री ने कहा कि आपलोग मेरा एक काम कीजिएगा। जो भी आपके संपर्क में हैं, आप उन तमाम लोगों तक मेरा प्रणाम पहुंचा दीजिए।

    मेरे लिए आप सभी मोदी हैं। इसके बाद तो पूरा सभास्थल मोदी मोदी के नारे से गुंजने लगा। सभी ने कहा हमलोग घर घर आपका प्रणाम पहुंचाएंगे। अपने पूरे संबोधन में प्रधानमंत्री ने सभास्थल पर जुटे लोगों को खुद से बांधे रखा।

    दूर-दूर से पहुंचे लोग

    द्वारका सेक्टर 13 स्थित डीडीए ग्राउंड में भाजपा की विकसित दिल्ली संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने व देखने के लिए जबरदस्त भीड़ जुटी। कहने को यह रैली पश्चिम व उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 20 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आयोजित थी, लेकिन इसमें इन 20 विधानसभा क्षेत्र के लोग तो जुटे ही, साथ ही दिल्ली के पूर्व, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण की अधिकांश विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोग जुटे।

    सभी लोगों की बस एक ही चाहत थी कि वे अपने प्रिय नेता को करीब से देखें। इतने करीब से तो जरूर ही जहां मंच पर बोल रहे मोदी की तस्वीर उनके कैमरे में स्पष्टता से दिख जाए। कई लोग पूरे परिवार के साथ आए थे। अर्धसैनिक बल में काम करने वाली एक महिला का कहना था कि आज के दिन के लिए उन्होंने विशेष रूप से छुट्टी ली।

    वे अपने बच्चे को साथ लेकर यहां आई थी। महिला ने बताया कि उनके बेटे की जिद थी कि वह प्रधानमंत्री को साक्षात देखेगा और सुनेगा। यहां आकर न सिर्फ महिला बल्कि उनका 12 वर्ष का बेटा काफी खुश हुए।

    यमुना पर प्रधानमंत्री की सोच की हो रही तारीफ

    सागरपुर से यहां पहुंची दो सहेलियां कनिष्का व प्रियंका ने कहा कि यमुना को लेकर प्रधानमंत्री ने जो कहा, वह काफी अच्छा लगा। प्रधानमंत्री का यह कहना कि नदी केवल नदी नहीं बल्कि संस्कृति, अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं, इन्हें काफी भाया।

    इसी तरह उत्तम नगर से विकास का कहना था कि प्रधानमंत्री ने यमुना के पुनर्जीवन को लेकर जो खाका खींचा, वह प्रशंसा योग्य है। तसल्ली हुई कि अब मां यमुना के अच्छे दिन आने ही वाले हैं। वाटर मेट्रो को लेकर तो कहना ही क्या।

    द्वारका से लगाव की बात लोगों को आई पसंद

    प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अपने गृह राज्य में भी उन्हें द्वारका की सेवा का असवर मिला और दिल्ली में भी वे द्वारका की सेवा कर रहे हैं। द्वारका से लगाव की यह बात लोगों को खूब पसंद आई।

    जब प्रधानमंत्री द्वारका में एक्सप्रेस वे, यशोभूमि जैसी योजनाओं का जिक्र कर रहे थे तो लोग उनके भाषण से खुद को जुड़ा पा रहे थे। खासकर उपनगरी द्वारका व आसपास रहने वाले लोगों को यह बात खूब पसंद आई। यहां विकासपुरी से भी कई लोग आए थे।

    प्रधानमंत्री ने विकासपुरी से गुजरने वाली साहिबी नदी जो अब नाले का रूप ले चुकी है, उसका भी जिक्र अपने संबोधन में किया। लोगों का कहना था कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का यह स्थानीय रूप उन्हें लोगों के और करीब कर गया।

    सपना हो गया सच

    प्रधानमंत्री का मंच पर स्वागत जनजाति समुदाय की महिलाओं ने किया। ये पंजाबी बाग से यहां आई थी। चार महिलाओं के इस समूह में दीपशिखा मिंज, प्रभा, कंचन व मीणा शामिल थीं। इनका कहना था कि मंच पर जब ये प्रधानमंत्री का स्वागत कर रही थीं।

    तब इन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि हमलोगों का सपना आज सच हो गया। इस पर प्रधानमंत्री ने सभी को जोहार किया और इनसे पूछा कि आपलोग कहां से हैं। प्रधानमंत्री की आत्मीयता ने इन्हें काफी प्रभावित किया।

    यह भी पढ़ें: AAP से इस्तीफा देने वाले सातों विधायक ज्वाइन करेंगे BJP? MLA ऋतुराज झा ने बता दिया पर्दे के पीछे का खेल