Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ, सप्ताह भर कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
Delhi Weather Forecast पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही बारिश थम गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में आगामी कुछ दि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर खत्म होते ही बृहस्पतिवार सुबह से तेज धूप खिली हुई है। ऐसा ही मौसम आगामी कुछ दिनों के दौरान भी रहने के आसार हैं। इससे पहले लगातार कई दिनों तक चली बरसात के बाद जब बुधवार की सुबह लोगों ने आंखें खोली तो धुंध की चादर में लिपटी दिखाई दी।
बुधवार को सीजन की पहली धुंध
मौसम विभाग के मुताबिक यह सीजन का पहली धुंध है। बरसात के चलते चूंकि मौसम में नमी मौजूद है, इसी के चलते घनी धुंध छाई। धुंध के कारण दृश्यता का स्तर भी गिर गया। सुबह साढ़े आठ बजे सफदरजंग पर दृश्यता जहां महज 600 मीटर रह गई थी वहीं पालम में 350 मीटर तक गिर गई। 10 बजे तक ही इस स्तर में सुधार हुआ और यह 2100 मीटर तक पहुंच सका।
बारिश ने तोड़ा 66 साल का रिकार्ड
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों के बीच सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है।दूसरी तरफ लगातार छह दिन तक कभी हल्की और कभी तेज वर्षा के बाद दिल्ली से बादल अब विदा हो गए हैं। मानसून की विदाई के बाद भी बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव क्षेत्र व पश्चिमी विक्षोभ के सम्मिलन से हुई इस वर्षा ने जहां अक्टूबर में बरसात का 66 साल का रिकार्ड तोड़ दिया।
छह दिनों की बारिश का भी रिकार्ड टूटा
वहीं, विशेषज्ञों का दावा है कि ऐसा भी पहली बार हुआ है जब अक्टूबर के शुरुआती दिनों में लगातार छह दिनों तक बरसात हुई है। इस बीच बुधवार को बादलों और सूरज की लुकाछिपी के बीच धूप भी खिली। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 66 प्रतिशत रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।