Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन क्या मौसम देगा साथ और समय पर निकलेगा चांद? पढ़िये- IMD का ताजा पूर्वानुमान
Delhi Weather Update करवा चौथ 2022 (Karwa Chauth 2022) को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है। बृहस्पतिवार को आंशिक तौर पर बादल ...और पढ़ें

नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह से ही सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियों ने भी करवा चौथ का कठिन व्रत रखा हुआ है।
साफ रहेगा आसमान, बारिश के आसार नहीं
मौसमी उतार-चढ़ाव के बीत यह आशंका भी लोगों में है कि क्या इस बार भी बिना चांद के दीदार के करवा चौथ का त्योहार मनाना पड़ेगा। इसका जवाब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दे दिया है कि इस बार दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है।
सुबह से खिली धूप, शाम को निकलेगा चांद
बृहस्पतिवार सुबह से ही आसमान साफ है और तेज धूप खिली हुई है। ऐसे में मौसम विभाग साथ ही बृहस्पतिवार शाम से ही चांद साफ नजर आएगा। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर की लाखों व्रत रखने वाली आसमान में शुभ मुहूर्त के हिसाब से निकले चांद का दीदार करके करवा चौथ का पर्व मना सकेंगीं।
सप्ताह भर बारिश के आसार नहीं
वहीं, मौसम विभाग का अनुमान भी है कि बुधवार की तरह ही बृहस्पतिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह भर तक वर्षा के आसार नहीं है। मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी आगामी कुछ दिनों के दौरान दिनभर धूप खिली रहेगी। ऐसे में दिन के तापमान में तो इजाफा होगा, रात के तापमान में गिरावट बरकरार रहेगी। वहीं, हवा की दिशा उत्तरी-पश्चिमी होगी। कुलमिलाकर हल्की ठंड का दौर आगामी कुछ दिनों तक भी जारी रहेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।