Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में बाधित है पानी की आपूर्ति, लोगों की बढ़ रही परेशानी; ऐसे पाएं निजात

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 08:11 PM (IST)

    यमुना में अमोनिया की समस्या बनी हुई है। इसकी मात्रा बढ़ने से वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों (डब्ल्यूटीपी) से पिछले कई दिनों से जल आपूर्ति बाधित है। पिछले माह से बार-बार यह समस्या हो रही है। चार जनवरी से परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। यमुना के वजीराबाद जलाशय में अमोनिया का स्तर 3 पीपीएम (पार्टस प्रति मिलियन) से अधिक हो गया है।

    Hero Image
    दिल्ली के इन इलाकों में बाधित है पानी की आपूर्ति।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यमुना में अमोनिया की समस्या बनी हुई है। इसकी मात्रा बढ़ने से वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों (डब्ल्यूटीपी) से पिछले कई दिनों से जल आपूर्ति बाधित है। पिछले माह से बार-बार यह समस्या हो रही है। चार जनवरी से परेशानी ज्यादा बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना के वजीराबाद जलाशय में अमोनिया का स्तर 3 पीपीएम (पार्टस प्रति मिलियन) से अधिक हो गया है। इस कारण वजीराबाद और चंद्रावल डब्ल्यूटीपी से 50 प्रतिशत कम शोधित पानी उपलब्ध हो रहा है जिससे राजधानी के बड़े हिस्से में या तो पानी नहीं पहुंच रहा या दबाव कम है।

    ये भी पढे़ं- Delhi Crime: ग्रेटर नोएडा में नया ठिकाना बनाने की तैयारी में था ये बड़ा गिरोह, मुख्य सरगना समेत शार्प शूटर गिरफ्तार

    इन क्षेत्रों में बाधित है जल आपूर्ति

    सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोलबाग, पहा़ड़गंज व एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड एंड न्यू राजेंद्र नगर, ईस्ट एंड वेस्ट पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, आंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, माडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी व इसके साथ के क्षेत्र, छावनी क्षेत्र का कुछ हिस्सा, दक्षिण दिल्ली और इन दोनों डब्ल्यूटीपी से जुड़े अन्य क्षेत्रों में।

    इन टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क

    उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार टैंकर से पानी मंगाने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 1916/23527679/23634469 पर संपर्क करने की सलाह दी गई है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: एक दिन की राहत के बाद फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, 24 घंटे के अंदर 75 अंकों की बढ़ोतरी; AQI 300 के पार