Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: एक दिन की राहत के बाद फिर खराब हुई दिल्ली की हवा, 24 घंटे के अंदर 75 अंकों की बढ़ोतरी; AQI 300 के पार

    By sanjeev Gupta Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 07:43 PM (IST)

    दिल्ली में बुधवार को हवा की रफ्तार बढ़ी तो यहां का एक्यूआई 300 से नीचे यानी खराब श्रेणी में आ गया। जबकि रफ्तार कम होने पर बृहस्पतिवार को फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। अगले तीन-चार दिन तक एक्यूआई इसी के आसपास बने रहने का अनुमान है। सिर्फ 24 घंटे के अंदर 75 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

    Hero Image
    एक दिन की राहत के बाद फिर खराब हुई दिल्ली की हवा।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को हवा की रफ्तार बढ़ी तो दिल्ली का एक्यूआई 300 से नीचे यानी 'खराब' श्रेणी में आ गया जबकि रफ्तार कम होने पर बृहस्पतिवार को फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। अगले तीन-चार दिन तक एक्यूआई इसी के आसपास बने रहने का अनुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग 20 दिनों तक 'बहुत खराब' हवा में सांस ले रही दिल्ली को बुधवार के दिन हल्की राहत मिली थी, लेकिन यह राहत भी सिर्फ एक ही दिन के लिए सिमटकर रह गई। हवा की रफ्तार कम होते ही बृहस्पतिवार को फिर दिल्ली की हवा में प्रदूषक कणों का स्तर तेजी से बढ़ा है।

    दिल्ली का एक्यूआई 348 रहा

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 348 रहा। इस स्तर की हवा को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है। बुधवार को यह 273 रहा था। यानी चौबीस घंटे के भीतर इसमें 75 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के बीच भी हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किमी प्रति घंटे से कम ही रहेगी। इसके चलते वायु गुणवत्ता का स्तर भी 'बहुत खराब' श्रेणी में ही रहने के आसार हैं।

    मानकों से ढाई गुने से भी ज्यादा प्रदूषण

    मानकों के मुताबिक हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। जबकि सीपीसीबी के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम चार बजे दिल्ली की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 261 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 148 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी हवा में मानकों से ढाई गुने से भी ज्यादा प्रदूषण मौजूद है।

    यहां की हवा सबसे खराब

    नेहरू नगर 391
    पंजाबी बाग 381
    विवेक विहार 380
    आनंद विहार 380
    वजीरपुर 378

    ये भी पढ़ें- मोमोज खाते समय चटनी दोबारा मांगी चटनी तो भड़का दुकानदार, युवक के चेहरे में घोंपा चाकू; अस्पताल में भर्ती