Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोमोज खाते समय दोबारा चटनी मांगी तो भड़का दुकानदार, युवक के चेहरे में घोंपा चाकू; अस्पताल में भर्ती

    Updated: Thu, 11 Jan 2024 07:40 PM (IST)

    एक शख्स को मोमोज की चटनी दोबारा से मांगना भारी पड़ गया। इससे नाराज होकर रेहड़ी वाले ने शख्स के चेहरे पर चाकू से कई वार कर दिए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से शख्स को बचाया। वहां खड़े लोगों ने किसी तरह से उस शख्स को बचाया। घायल को उसके दोस्त ने अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को दबोच लिया।

    Hero Image
    मोमोज खाते समय चटनी दोबारा मांगी चटनी तो भड़का दुकानदार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। विश्वास नगर स्थित भीकम सिंह कॉलोनी में एक शख्स को मोमोज की चटनी दोबारा से मांगना भारी पड़ गया। इससे नाराज होकर रेहड़ी वाले ने शख्स के चेहरे पर चाकू से कई वार कर दिए। आसपास के लोगों ने किसी तरह से शख्स को बचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत गंभीर होने से GTB अस्पताल रेफर

    गंभीर हालत में संदीप को उसके दोस्त रवि ने इलाज के लिए डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे जीटीबी अस्प्ताल रेफर कर दिया। चेहरे पर आठ टांके आए हैं। उसकी शिकायत पर फर्श बाजार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी कर आरोपित विकास को गिरफ्तार कर लिया है।

    संदीप अपने परिवार के साथ न्यू संजय अमर कॉलोनी में रहता है। वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह बुधवार रात को भीकम सिंह कॉलोनी में बर्गर व मोमोज खाने के लिए गया था। उसने रेहड़ी वाले से दोबारा से मोमोज के लिए चटनी मांगी।

    दुकानदार बोला- चटनी मुफ्त की समझ ली है

    आरोप है कि चटनी मांगने से नाराज होकर रेहड़ी वाला उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि चटनी मुफ्त की समझ ली है क्या। शख्स ने विरोध किया तो उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके चेहरे पर चाकू से तीन से चार वार कर दिए।

    वहां खड़े लोगों ने किसी तरह से उस शख्स को बचाया। घायल को उसके दोस्त ने अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को दबोच लिया।