Delhi Crime: ग्रेटर नोएडा में नया ठिकाना बनाने की तैयारी में था ये बड़ा गिरोह, मुख्य सरगना समेत शार्प शूटर गिरफ्तार
दक्षिणी जिला पुलिस ने कपिल पंवार गिरोह के मुख्य सरगना सहित एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित अपने गिरोह का बुद्ध विहार बहरामपुर ग्रेटर नोएडा में नया ठिकाना बनाने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए हैं। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास डकैती खुलेआम गोलीबारी करने अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने कपिल पंवार गिरोह के मुख्य सरगना सहित एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित अपने गिरोह का बुद्ध विहार बहरामपुर ग्रेटर नोएडा में नया ठिकाना बनाने जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किए हैं। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, खुलेआम गोलीबारी करने, अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं।
दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि एएटीएस की टीम को कपिल पंवार गिरोह के मुख्य सरगना के नौ जनवरी को बुद्ध विहार बहरामपुर ग्रेटर नोएडा में जाने की सूचना मिली।
रात 11 बजे आरोपी को पकड़ा
इसके बाद टीम ने रात 11 बजे एक आरोपित को पकड़ लिया। उसकी पहचान इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम निवासी गली नंबर 15 शनि बाजार संगम विहार के रूप में हुई। इस्लामुद्दीन पिछले काफी समय से कपिल पंवार गिरोह का मुख्य सरगना है।
पुलिस ने उससे तीन कारतूस बरामद किए। उसकी निशानदेही पर शार्प शूटर रिजवान उर्फ इकबाल को भी एल-1 संगम विहार दक्षिण दिल्ली से पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल गिरोह की गतिविधियों में किया जाना था।
बताया कि मुख्य सरगना के खिलाफ 16 मुकदमे हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने, अपह्रण व शार्प शूटर पर दो मुकदमे दर्ज है। पुलिस अभी इनकी गतिविधियों की जांच कर रही है।
पढ़ाई छोड़कर अपराध की दुनिया में रखा कदम
इस्लामुद्दीन उर्फ इस्लाम व रिजवान कक्षा नौ तक पढ़े है और इन्होंने पढ़ाई छोड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा। जिसके बाद वह कपिल पंवार गैंग से जुड़ गए और फिर एक के बाद एक अपराध को अंजाम देते रहे।
कपिल पंवार व मनीष नाटा गिरोह में चल रही थी दुश्मनी
कपिल पंवार व गैंग मनीष नाटा गैंग में में दुश्मनी चल रही थी। मनीष गैंग ने कपिल की हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस्लामुद्दीन को गैंग का मुख्य सरगना बनाया गया था और मनीष गैंग से हत्या का बदला लेना चाहता था। इसके लिए बुद्ध विहार बहरामपुर ग्रेटर नोएडा में नया ठिकाना बनाने जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।