दिल्ली में वोटिंग से पहले हैरान करने वाला मामला, BJP सांसद के पते पर बनाया मुस्लिम युवक का वोटर कार्ड
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया के पते पर मुस्लिम नाम के युवक का पहचान पत्र बनवाने का मामला प्रकाश में आया तो हर कोई हैरान कर रह गया। इस मामले में भाजपा सांसद की ओर से शिकायत की गई है। उधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया के रैगरपुरा, करोल बाग स्थित आवास के पते पर यूसुफ नाम से मतदाता पहचान पत्र बनाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
डीसीपी को लिखित में शिकायत देकर दर्ज कराई FIR
युसूफ कौन है और उसका मतदाता पहचान पत्र किसने बनवाया यह गहन जांच के बाद ही पता लग पाएगा। सांसद को इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने मंगलवार को मध्य जिला के डीसीपी एम हर्षवर्धन को लिखित में शिकायत कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
धोखाधड़ी से मतदाता पहचान पत्र बनवाया
शिकायत में चंदोलिया ने कहा कि उनके रैगर पुरा, करोल बाग स्थित आवासीय पते पर बगैर उनकी सहमति व वैध दस्तावेज के बिना धोखाधड़ी से मतदाता पहचान पत्र बनवाया गया। यह कार्य चुनावी प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन है और इस संबंध में गंभीर चिंताएं पैदा करता है।
40 साल से कभी उन्होंने कोई किराएदार नहीं रखा
उन्हाेंने कहा कि वह परिवार के साथ इस पते पर रहते हैं। पिछले 40 साल से कभी उन्होंने कोई किराएदार नहीं रखा। ऐसी प्रथाएं न केवल अखंडता को कमजर करती हैं बल्कि इससे चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ लोकतांत्रिक संस्थाओं की पवित्रता से भी समझौता होता है।
यह भी पढे़ं- ताहिर हुसैन की अर्जी पर SC के जजों का अलग-अलग फैसला, एक ने दी जमानत; दूसरे ने खारिज की याचिका
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
इस तरह के गैरकानूनी कृत्य और इसके संभावित प्रभावों के बारे में चिंता जाहिर करते हुए चंदोलिया ने इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: टिकट न मिलने से BJP के पूर्वांचली नेताओं में नाराजगी, 27 सीटों पर निर्णायक स्थिति में हैं वोटर
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव का परिणाम आठ फरवरी को आएगा। वहीं, तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी और नामांकन भी किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav: 'शीशमहल जनता को दिए धोखे का बड़ा उदाहरण', PM मोदी ने AAP सरकार पर और क्या उठाए सवाल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।