Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Id Aadhaar Card Link: घर बैठे वोटर आईडी को आधार कार्ड से करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 11:11 AM (IST)

    Voter ID and Aadhaar Card Linking वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रकिया काफी आसान है। इसके लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं।

    Hero Image
    Voter Id Aadhaar Card Link: घर बैठे वोटर आईडी को आधार कार्ड से करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। अगर आपने अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं किया है तो यह काम तुरंत निपटा लें। दरअसल, चुनाव आयोग (Election Commission) ने राजधानी दिल्ली सहित देशभर में वोटर आईडी (Voter Id) कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की पहल शुरू की है। इसका मकसद फर्जी वोटिंग को रोकना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter ID Card: घर बैठे 4 आसान स्टेप से डाउनलोड करें E-epic, वोटर आइडी की तरह ही करेगा काम

    चुनाव आयोग का कहना है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किए जाने से यह आसानी पता चल सकेगा कि कोई शख्स एक से अधिक क्षेत्रों में वोटर या एक ही क्षेत्र से एक से अधिक बार रजिस्टर्ड तो नहीं है। चुनाव आयोग ने इसके लिए 31 मार्च, 2023 तक की समय सीमा तय की है।

    Voter ID Status: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का सबसे आसान तरीका

    ऐसे में अगर आप अभी तक अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा पाए हैं तो यह काम तुरंत करे लें। खास बात यह है कि वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको किसी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।

    यह काम आप घर बैठ ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने का पूरा प्रॉसेस।

    वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑनलाइन ऐसे करें लिंक

    Step 1- वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले https://nvsp.in/ वेबसाइट पर जाएं।

    Step 2- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें।

    Step 3- लॉग इन करने के बाद आपको रजिस्‍टर एज न्‍यू यूजर का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

    Step 4- अब यहां आपको मोबाइल नंबर और कैप्‍चा भरना होगा।

    Step 5- इस प्रक्रिया के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

    Step 6- इस नए पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। यहां जानकारी भरने के बाद एक ऑटोमेटिक एक्‍नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट हो जाएगा।

    Step 7- अब वोटर आपका वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं, इसका स्टेटस आप इस एकनॉलेजमेंट नंबर का इस्तेमाल कर जान सकते हैं।

    ऑफलाइन भी कर सकते हैं यह काम

    वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने का काम ऑफलाइन भी कराया जा सकता है। इसके लिए आपको बीएलओ को वोटर आईडी और आधार कार्ड सेल्फ अटेस्टेड कॉपी देनी पड़ेगी। बता दें कि देश के सभी राज्यों में इसके लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है। इसके तहत स्थानीय स्तर पर कैंप लगाए जाते हैं। यहां जाकर आप बीएलओ को ये जरूरी दस्तावेज देकर आधार कार्ड को वोटर आईडी से जुड़वा सकते हैं।